Android Mobile के लिए Best Free Live TV Apps

7 Best Free live TV Apps India: दोस्तों, आज के समय में Smartphone ने Entertainment के छेत्र में सबकुछ बदलकर रख दिया हैं।

अब वो समय नहीं रहा कि अगर आपको internet पर कोई भी छोटा-मोटा काम करना है तो आपको Computer पर ही करना होगा। अब आप अपने स्मार्टफोन पर भी काफी कुछ कहीं पर भी कर सकते हैं।

वैसे भी यह जरूरी नहीं है कि आप हर समय अपने घर पर ही रहे लेकिन आपका स्मार्टफोन हमेशा आपके साथ रहता है। जैसे-जैसे Smartphone के आने से Computer के इस्तेमाल में काफी कमी आई है ठीक वैसे ही हमारे TV देखने का नजरिया भी बदलता जा रहा है।

अब यह जरूरी नहीं है कि TV देखने के लिए आपका घर पर ही रहना जरूरी है अब आप अपने Smartphone पर कभी भी कहीं भी Online TV का आनंद ले सकते है।

Best Android Apps to Watch Live TV Online in Hindi
Live TV Dekhne Ke Liye Best Android Apps

लेकिन मोबाइल पर ऑनलाइन टीवी कैसे देखे? How to Watch Online Live TV on Mobile Phone in Hindi? ऐसे में हमे जरुरत होती है एक ऐसी मोबाइल एप्लीकेशन की जिसके द्वारा हम Online Live TV Channels देख सके।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 7 ऐसी ही Best free live TV Apps for android के बारे में बताने जा रहे है जिनके द्वारा आप अपने मोबाइल पर ही Online Live TV देखने का लुफ्त उठा सकते है।

Best Free Live TV Apps for Android in India:

भारत में मोबाइल पर लाइव टीवी देखने के लिए बेस्ट एंड्राइड एप्स

1. JioTV Live:

यदि आप पिछले दो से तीन सालों में टेलिकॉम इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी Jio के Sim का इस्तेमाल करते है तो आपके लिए ऑनलाइन Content देखने के लिए JioTV Live से बढ़िया और कोई दूसरी App नहीं हो सकती है।

JioTV आपको 15 अलग-अलग भाषाओं में 600+ चैनल्स तथा 100+ HD channels देखने की सुविधा प्रदान करता है। यह एंड्राइड के लिए सबसे ज्यादा Download की जाने वाली Live TV app है।

How to Watch Live TV on Mobile Phone in Hindi?
Jio TV – A Best Online Live TV Apps for JIO Users

JioTV के अंदर आप 10 से भी ज्यादा Categories जैसे कि Entertainment, Movies, Sports, Regional, News, Music, Business, Devotional, Lifestyle, Infotainment और Kids अपनी पसंद के अनुसार देख सकते हो।

इसके Download feature की मदद से आप अपने Favorite shows को रिकॉर्ड करके बाद में भी देख सकते है। अपने पसंद के Shows miss न होने के लिए इस App के अंदर ही आप Reminder भी Set कर सकते है।

7 दिन पुराने TV Programs भी JioTV पर देखने के लिए उपलब्ध होते है। लेकिन इस App के साथ एक ही प्रॉब्लम है कि इसके लिए आपके Smartphone में Jio Sim का होना अनिवार्य है। आप किसी और Network के Internet Data के साथ इसका आनंद नहीं ले सकते।

Android App Download Button

2. Airtel TV:

Jio की तरह ही Airtel की भी अपनी Live TV App है जोकि Android और iOS दोनों platforms के लिए Available है। Airtel TV भी एक Free Live TV App है जिसमे आप 300+ से ज्यादा टीवी चैनल्स 10 Languages में उपलब्ध है।

JioTV की तरह Airtel TV के साथ भी यही Condition है कि आप इसे केवल Airtel Sim Card के साथ ही Access कर सकते है आप इसका लुफ्त किसी और दूसरे Sim Operator के साथ नहीं उठा सकते है।

Which is the best Android app to watch Indian TV channels for free in Hindi?
Airtel TV Mobile App to Watch Live TV on Mobile Phone

Airtel TV एक Multi-device Accessible LIve TV App हैं मतलब कि इसे आप केवल Single login ID से ही 5 Devices में Access कर सकते है। Airtel TV App पर आप लेटेस्ट मूवीज के ट्रेलर्स भी देख पाएंगे।

आप अपनी पर्सनल Watch list बना सकते हैं तथा उसे Easily Access भी कर सकते हैं। अगर आप किसी Show या Movies को बीच में देखना बंद करते हैं तो Next Time आप उसे वहीं से Continue कर सकते हैं।

Android App Download Button

3. Sony Liv:

अपने मोबाइल पर TV देखने के लिए यह भी एक बहुत बढ़िया Mobile App है जोकि केवल Sony Entertainment Network के Channels देखने के लिए ही Specially डिजाईन की गई है। जैसे कि Sony, Sony Sab, Sony Max, Sony Pox, Sony Pal, Sony Wah, Sony Mix, Sony Six, Sony Ten 1, 2, 3, Sony ESPN आदि।

सोनी के चैनल्स के आलावा आप Bollywood, Hollywood, Regional movies, Kids special content, Short-films और Original Web Series का लुफ्त भी उठा सकते है। इस App पर उपलब्ध Fitness और Workout से सम्बंधित Video Guide के द्वारा आप अपने आपको Fit रखने के तरीके सीख सकते है।

SONY LIV Mobile App to Watch Live TV on Mobile Phone

Live Sports देखने के साथ-साथ अगर आप कोई Match या TV Show miss कर देते है तो आप इस App के द्वारा उसे बाद में भी देख सकते है। Sony Liv App के द्वारा आप TV पर आने वाले Show “कौन बनेगा करोडपति” के साथ Live भी खेल सकते हो।

Premium Content देखने के लिए जैसे कि Live Channels, latest Bollywood movies, Regional, South dubbed Hindi movies और Hollywood movies के लिए आप इसके Premium Version को सब्सक्राइब कर सकते हैं जोकि एक महीने के लिए (₹ 99), तीन महीने के लिए (₹ 149) और पूरे एक साल के लिए (₹ 499) है।

Android App Download Button

4. Voot:

Voot भी एक Online Best Free Live TV App है जो Viacom18’s network channels (Colors network) के माध्यम से Bollywood movies, Music, Regional TV shows, Drama और TV Shows जैसे कंटेंट Stream करती है।

इसके आलावा आप इस पर Voot के कुछ Original और unique Content जैसे कि Feet Up with The Stars, Kaisi Yeh Yaariaan S3, Stupid Man Smart Phone, Yo Ke Hua Bro आदि जोकि केवल Voot App पर ही उपलब्ध होते है देख सकते है।

Hindi tv serials app for android
VOOT Mobile App to Watch Live TV on Mobile Phone

अगर आप केवल Colors Channel के TV Shows सबसे ज्यादा पसंद करते है तो Voot Mobile App आपके लिए एक Best App है। इस App की सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक Absolutely free app है।

Voot पर आप Popular Reality Shows जैसे की Roadies Xtreme, Bigg Boss 11, Bigg Boss Marathi आदि से सम्बंधित behind-the-scenes वाली Clips भी देख सकते है।

Android App Download Button

5. Netflix:

Netflix एक Premium तथा सबसे ज्यादा Popular Video Streaming platform है यदि आप इंटरनेशनल टीवी शोज और हॉलीवुड मूवीज बहुत ज्यादा पसंद करते है तो Netflix आपके लिए सबसे Best Mobile App है।

वैसे Netflix पूरी तरह से फ्री नहीं है जब आप इस App को इनस्टॉल करते है तो आपको One Month के किये Free Subscription मिलता है और एक महीना पूरा करने के बाद आपको कुछ पैसे खर्च करने होते है।

Indian live tv app download
NETFLIX Mobile App to Watch Live TV on Mobile Phone

Netflix उन Video Streaming platforms में से एक है जो 4K तथा HDR Quality की विडियो भी सपोर्ट करता है। इसमें आप काफी बड़ी मात्रा में Movies, TV Shows, और Documentaries की Videos देख सकते है। आजकल लगभग ज्यादातर Mobiles में Netflix की Application पहले से ही Preinstalled रहती है।

Android App Download Button

6. Ditto TV:

Ditto TV Mobile App पर आप ZEE Network के सभी चैनल्स Live देख सकते है। Ditto TV एक बहुत ही बढ़िया Live TV Platform है जिसका लुफ्त आप बहुत ही कम subscription के साथ उठा सकते है।

Ditto TV के पूरे एक साल के subscription की कीमत केवल (₹ 250) है लेकिन अगर आप एक साल के लिए एक बार में Subscribe नहीं करना चाहते है तो आप हर महीने (₹ 29) देकर भी Ditto TV के साथ ZEE Network के चैनल्स का आनंद ले सकते है।

Best Android Apps to Watch Free Live TV Online (2020)
DITTO TV Mobile App to Watch Live TV on Mobile Phone

इसके अंदर आप 80+ लाइव चैनल्स देख सकते है तथा कुछ चुनिन्दा चैनल्स में आपको 7 दिनों तक Playback की सुविधा भी मिलती है मतलब कि अगर आप किसी Show या Movie को miss कर देते हो तो आप 7 दिनों के अंदर-अंदर आप उसे कीभी भी देख सकते हो।

लेकिन Ditto TV की यह Mobile App ZEE Network के Live Channels दिखने के आलावा और किसी भी तरह का Extra Content जैसे कि Movies, Web Series आदि नहीं दिखाती है।

Android App Download Button

7. HotStar:

Hotstar आक की तारीख में India का सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Premium Video Streaming Platforms में से एक है।

यदि आप Star Network के किसी भी चैनल को अपने मोबाइल पर लाइव देखना चाहते है तो Hotstar सबसे सही App है। यह 17 तरह की भाषाओ में Video Streaming करती है।

Best live tv app for android free download
HotStar Mobile App to Watch Live TV on Mobile Phone

IPL के दीवानों के लिए तो Hotstar से बेहतरीन कोई और Mobile App हो ही नहीं सकती है क्योंकि Hotstar के पास IPL telecast ऑनलाइन करने के Rights है इसीलिए Hotstar पर आप IPL के सभी Matches का भरपूर मज़ा ले सकते है।

Live Sports देखने के लिए आपको इसका Premium version Subscribe करना होता है जोकि 199 रुपए महिना है। वैसे जब आप इस पर Register करते है तो आपको एक महीने का Free Trial मिलता है।

Android App Download Button

आशा करता हूं कि यह आर्टिकल “7 Best free Live TV Apps for Android Mobile Phone in Hindi” आपको पसंद आया होगा! अगर आप Mobile पर Live TV देखने के लिए “Android Mobile TV App” ढूंढ रहे थे तो उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही Helpful रही होगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें Comment Box के द्वारा जरूर बताएं।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, INDI GYAN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.