Best Video Editing Apps: दोस्तों अगर आप एक Video Creator हैं और आप YouTube के लिए Videos Creates करते रहते हैं या फिर आप सिर्फ अपनी पर्सनल वीडियोस को ही एडिट करते रहते हैं लेकिन आपके पास अपना कंप्यूटर नहीं है आप सिर्फ अपने मोबाइल से ही वीडियो को एडिट करते हैं। और आप ढूंढ रहे हैं अपने मोबाइल के लिए एक अच्छा सा Video Editing Application जिसके द्वारा आप किसी भी वीडियो को एक प्रोफेशनल तरीके से एडिट कर सके।
तो आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं 6 ऐसी ही Top Video Editing Apps For Android के बारे में जिनकी मदद से आप अपनी Videos को Edit करके एक Professional look दे सकते हैं।
Mobile के लिए 6 Best Video Editing Application

आज के इस आर्टिकल में हम निम्न Android Video Editor Apps के बारे में जानेंगे:-
- Kinemaster Video Editor App
- Vlogit Video Editor App
- Movavi Video Editor App
- Vizmato Video Editor App
- YouCut Video Editor App
- Quik Video Editor App
चलिए एक-एक करके इन सभी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जान लेते हैं:-
Features of KINEMASTER Video Editor
Best Video Editing Apps की लिस्ट में 1st नंबर पर आती है KineMaster Video Editing App. YouTube वीडियोस को एडिट करने के लिए यह एप्लीकेशन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इस एप्लीकेशन के अंदर भी आपको वीडियो एडिट करने के लिए वह सारे फीचर्स मिल जाएंगे जो एक एडवांस लेवल के वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के लिए जरूरी होते हैं।

इसके द्वारा आप किसी भी Video Clip को Frame by Frame Edit और Trim कर सकते हैं। Audio Clips की Timing को Adjust करने के लिए यह एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। KineMaster Video Editing App में आप किसी भी वीडियो को एडिट करते समय ही Instant Preview देख सकते हैं। Multiple Audio Tracks Add करने वाला फीचर इस एप्लीकेशन को और भी एडवांस बना देता है।
Unlimited Text, image, Handwriting और sticker layers, इसके साथ-साथ दो Video layers जैसे Features भी इस वीडियो एडिटिंग App का अहम हिस्सा है। Brightness, Contrast और Saturation के द्वारा आप वीडियो में कलर Adjustment कर सकते हैं। वीडियो स्पीड Feature की मदद से आप Videos में High और Slow Motion इफेक्ट्स डाल सकते हैं।
अगर आप अपनी वीडियो को बैकग्राउंड बदलने के मकसद से एडिट करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन के अंदर आपको Croma Key वाला फीचर भी आपकी वीडियोस में जान डालने के लिए मिल जाता है। Voice Recording और Voice Changer जैसे फीचर्स के द्वारा आप अपनी वीडियो की ऑडियो को कंट्रोल कर सकते हैं।
Features of Vlogit Video Editor
Best Video Editing Apps सीरीज में जो दूसरी विडियो एडिटिंग Android Application आती है उसका नाम है Vlogit video Editor App. यह एकदम Free Video Editing App है। जिसको आप Play Store से बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।
काफी सारे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स में या एप्लीकेशंस में आपने देखा होगा कि जब आप किसी वीडियो को एडिट करने के बाद Export करते हैं तो Video के Output में Watermark दिखाई देने लगता है। लेकिन इस एप्लीकेशन की सबसे खास बात यही है कि इसमें किसी भी तरह का वाटरमार्क आपको देखने को नहीं मिलता है।
Vlogit video Editor के अंदर हमें काफी सारे इस तरह के एडवांस लेवल के Video Editing Features मिल जाते हैं जो लगभग हमें किसी और Free Video Editing Application के अंदर नहीं मिल पाते हैं। इस एप्लीकेशन के अंदर आप कितनी भी वीडियो Clips को एक साथ Add कर सकते हो। उनको Trim कर सकते हैं, Joint कर सकते हो, Cut कर सकते हो।

अगर आप किसी भी प्रोफेशनल वीडियो को देखते हैं तो उसमें Transactions एक बहुत ही अहम पार्ट होता है। इस एप्लीकेशन के अंदर आपको काफी एडवांस लेवल के बहुत ही अच्छे ट्रांजैक्शन इफेक्ट्स देखने को मिल जाते हैं। जिनकी मदद से आप अपनी वीडियो को और भी बेहतरीन तरीके से अपने Viewers के लिए पेश कर सकते हैं।
इसके साथ-साथ आपको इसके अंदर काफी सारे फिल्टर्स मिल जाते हैं जिन को इस्तेमाल करके आप अपने वीडियो उसको काफी अच्छा Cinematic Look दे सकते हैं। इसमें आपको अपनी Videos के लिए Slow Motion और Fast Motion जैसे Features भी मिल जाते हैं।
इसके साथ-साथ आप इस एप्लीकेशन के अंदर Voice Over Feature का भी इस्तेमाल कर सकते हो। और सबसे खास बात, इस एप्लीकेशन की मदद से आप एक काफी अच्छा Unique सा Video Intro भी बना सकते हो।
इसमें आपको काफी सारे Text Effects लगाने का ऑप्शन भी मिल जाता है जो कि एक बेहतरीन वीडियो इंट्रो बनाने के लिए काफी ज्यादा Important रोल अदा करता है। Vlogit video Editor आपके मोबाइल के लिए एक काफी अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है।
इसमें आपको वह सारे फीचर्स मिल जाते हैं जो किसी भी वीडियो को एडिट करने के लिए बहुत ही जरूरी होते हैं। आप को इस एप्लीकेशन को वीडियो एडिटिंग के लिए जरूर से इस्तेमाल करना चाहिए।
Features of Movavi Video Editor
Best Video Editing Apps की लिस्ट में जो 3rd वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है वह है Movavi Video Editor App. यह भी काफी Powerful Video Editing Application है। यह वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन Android और IOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
इस एप्लीकेशन के द्वारा भी आप बड़ी से बड़ी वीडियो क्लिप एडिट कर सकते हैं। HD Quality में ही एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं। अगर आप अपनी वीडियो के किसी Part को Cut करना चाहते हैं तो आप आसानी से अपनी वीडियो में से किसी भी Part को हटा सकते हैं।

किसी भी वीडियो को एक अच्छा Look देने के लिए Brightness और Contrast जैसे फीचर भी काफी मायने रखते हैं। इस एप्लीकेशन की मदद से आप अपनी वीडियो के लिए Brightness और Contrast दोनों ही अच्छे से Adjust कर सकते हैं।
आप अच्छे से अच्छे ट्रांजैक्शन अपनी वीडियो में ऐड कर सकते हैं। वीडियो की स्पीड को स्लो और हाई आप इस एप्लीकेशन में कर सकते हैं। आप अपनी वीडियो के अंदर अलग से Audio Add कर सकते हैं।
यह काफी अच्छा और पावरफुल वीडियो एडिटिंग ऐप है। इसे भी आप Play Store से फ्री में अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते है। बस इसके फ्री वर्जन में एक ही Negative Point है कि जब आप अपनी वीडियो को पूरी तरह एडिट करने के बाद एक्सपोर्ट करते हो तो इसके आउटपुट में वाटर मार्क आता है।
अगर आप इस वॉटरमार्क को हटाना चाहते हैं तो आपको फ्री वर्जन को पेड वर्जन में अपग्रेड करना पड़ेगा। इसके साथ-साथ इसके अंदर आपको काफी अच्छी अच्छी थीम्स भी मिल जाती हैं जिनको आप अपनी किसी भी वीडियो में ऐड कर सकते हो। खासतौर पर इस वीडियो एडिटिंग ऐप में सबसे ज्यादा ध्यान Effects के अंदर ही रखा गया है।
Features of VIZMATO Video Editor
अगर Best Video Editing Apps की लिस्ट के अंदर 4th वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन की बात की जाए तो उसका नाम है VIZMATO Video Editing App. यह एक काफी Different तरह की वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन के अंदर हमें कुछ इस तरह के डिफरेंट इफेक्ट्स मिल जाते हैं जो कि किसी दूसरी वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन के अंदर हमें देखने को नहीं मिलते हैं। जैसे कि Zoom Effects, Inside lens, Mirror आदि।

जिनको अपनी वीडियो में ऐड करने के बाद कोई भी वीडियो काफी ज्यादा Cool और Attractive लगने लगती है। इस एप्लीकेशन के अंदर आप अपनी वीडियो को Reverse में Play कर सकते हो। Text इफेक्ट्स Add कर सकते हैं।
काफी सारे Audio Effects भी आपको इसके अंदर अपनी वीडियो में Add करने के लिए मिल जाते हैं। अगर आप अपनी वीडियो के अंदर काफी अच्छे-अच्छे इफेक्ट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो Definitely आपको यह वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहिए।
Features of Youcut Video Editor
6 Best Video Editing Apps के अंदर जो 5th एप्लीकेशन इस लिस्ट में आती है उसका नाम है YouCut Video Editor App. यह एक काफी Simple और User Friendly Application है लेकिन इसके अंदर भी आपको काफी अच्छे-अच्छे फीचर्स इस्तेमाल करने के लिए मिल जाते हैं।
इस Best Video Editing Application के अंदर आप वीडियो को एडिट करते समय ही वीडियो के किसी भी पार्ट को Trim कर सकते हैं। अगर आप इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप उसी हिसाब से वीडियो को Crop कर सकते हैं। इसके अंदर भी Users को काफी सारे फिल्टर्स यूज करने के लिए मिल जाते हैं।

आप इसमें कलर करेक्शन भी आसानी से कर सकते हैं। एप्लीकेशन के अंदर आपको इनबिल्ट वीडियो लाइब्रेरी भी मिल जाती है। और सबसे अच्छी बात इस एप्लीकेशन की यह है कि इसमें आप 4K वीडियो भी आसानी के साथ एडिट कर सकते हो।
वीडियो एडिटिंग करने के हिसाब से वैसे तो यह एक बेसिक वीडियो एडिटिंग ऐप है लेकिन इस एप्लीकेशन के अंदर वीडियो को एडिट करने के बाद Export करते समय किसी भी तरह का वाटरमार्क इस एप्लीकेशन के आउटपुट में नहीं आता है।
- Truecaller से अपना Name और Number कैसे हटाये? Full Guide in Hindi
- Lost Mobile Phone को Track कैसे करें?
Features of QUIK Video Editor
Best Video Editing Apps की लिस्ट के अंदर अंतिम और 6th वीडियो एडिटिंग App का नाम है QUIK Video Editor. यह एक बहुत ही जाना माना और Popular Video Editing App है। अगर आपको वीडियो एडिटिंग के बारे में जरा-सी भी जानकारी नहीं है और आप वीडियो एडिट करना चाहते हैं तो यह Video Editor App आपके लिए बहुत ही मददगार साबित हो सकती है।
इस एप्लीकेशन के अंदर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। सिर्फ आपको अपना वीडियो इसके अंदर Add करना होता है उसके बाद यह अपने आप ही वीडियो में अलग अलग तरह की Thames Add कर देता है। काफी अच्छे-अच्छे फिल्टर्स आप अपनी वीडियो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप साथ-साथ में Filters के साथ-साथ Preview भी देख सकते हैं। अगर आप अपनी वीडियो को अपने हिसाब से Customize करना चाहते हैं तो वह भी आप इस एप्लीकेशन के अंदर कर सकते हैं।
आप काफी अच्छे-अच्छे Filters अपने हिसाब से लगा सकते हो, Flip और Trim आप अपनी वीडियो को कर सकते हो। अगर आप अपनी वीडियो के किसी Part को Highlight करना चाहते हो तो आप इस एप्लीकेशन के अंदर वह भी कर सकते हैं।
काफी अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्लीकेशन है। इसके अंदर आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है और आपकी वीडियो काफी अच्छे से एडिट हो जाती है।
आशा करता हूं आज की यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। आपको ये जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेंट करके बता सकते है। तो मिलते हैं अपनी और किसी नई जानकारी के साथ तब तक आप अपना ख्याल रखिएगा। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।
I think Kinemaster is the best video editor for us? Your website is very attractive
Thanks Boby