Old Password ke Bina Computer ka Password kaise Change karte Hai in Hindi?: दोस्तों, जब भी हम अपने या किसी दुसरे Computer का पासवर्ड बदलना चाहते है तो इसके लिए जरुरी है कि हमे उस कंप्यूटर का पुराना पासवर्ड भी मालूम होना चाहिए क्योकि जब भी हम किसी पुराने पासवर्ड को बदलकर नया पासवर्ड डालना चाहते है तो वह Old Password डालने के लिए पूछता है। 

अगर आपने अपने कंप्यूटर में एक से ज्यादा Users बनाए हुए है और आपके PC को आपके दुसरे Family Members भी Access करते है।  जैसे कि आपका भाई, बहन, या फिर आपके बच्चे और आपने उनके लिए अलग से एक User Window बनाई हुई है।

तो ऐसे में अगर कोई फैमिली Member जो यूजर Window आपने सिर्फ उनके लिए बनाई हुई है उसमे पासवर्ड लगा देता है और फिर कभी अगर आप उनकी यूजर Window को एक्सेस करना चाहे तो आपको जरुरत पड़ेगी उस पासवर्ड कि जो उन्होंने सैट किया हुआ है।

लेकिन अगर आपको मालूम नहीं वो पासवर्ड तो आप उस यूजर Window को Access नहीं कर सकते। तो आज हम बात करेंगे इसी बारे में कि अगर आपको पुराना पासवर्ड नहीं मालूम है तो कैसे New Password Generate कर सकते हो?

Old Password के बिना Computer Password Reset कैसे करें?

How to Change password without knowing old password in windows

पुराना पासवर्ड न जानते हुए भी पासवर्ड बदलने के हम आपको दो तरीके बताने जा रहे है:- 

  • 1. कमांड प्रांप्ट के द्वारा कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे बदले? How to Change Windows Password using Command (cmd) Prompt?
  • 2. बिना कमांड प्रांप्ट के द्वारा कंप्यूटर का पासवर्ड कैसे बदले? How to Change Windows Password without using command prompt?

यदि हम बात करे एक बेसिक कंप्यूटर यूजर की तो Command Prompt को समझना थोडा सा मुस्किल कार्य होता है तो इसलिए हम आपको सबसे पहले Without using Command Prompt के जरिये बताने जा रहे है।

बिना Command Prompt के Computer का Password Change कैसे करें?

Step-1. (image-1) इसके लिए आपको This PC पर Right Click करना है और Manage वाले Option पर Click करना है।

How to Change Windows Password without knowing the old password in Hindi Guide?

Step-2. (image-2) जैसे ही आप Manage पर क्लिक करते है तो आपके सामने इस तरह का Interface आ जाता है। अब आपको यहाँ Left Side में Group & users को सेलेक्ट करना है। अब यहाँ पर दो Options देखने को मिलते है जिनमे से आपको Users पर क्लिक करना है।

Step-3. (image-3) Users को सेलेक्ट करने के बाद जितने भी users आपने अपने कंप्यूटर में बनाए हुए है वो सभी आप यहाँ पर देख सकते है। अब जिस भी यूजर का पासवर्ड आप बदलना चाहते है उस पर आपको Right Click करने के बाद Set Password करना है।

Old Password ke bina Computer ka password kaise badle full hindi guide with pictures

Step-4. (image-4) अब आपके सामने इस तरह का Pop-up निकल कर आता है। यहाँ पर Proceed पर क्लिक करना है।

How to Change Windows Password without knowing the old password in Hindi?

Step-5. (image-5) Proceed करते ही अब वो Option आ जाता है जहाँ से आप अपनी मर्ज़ी से कोई भी नया पासवर्ड डाल सकते हो। नया पासवर्ड डालने के बाद बस अब OK पर क्लिक कर दीजिये। तो इस तरीके से आप जिस भी user का पासवर्ड Change करना चाहते है कर सकते हो।

Command (cmd) Prompt से Computer का Password कैसे Change करें?

Step-1. (image-1) Command Prompt से कंप्यूटर का पासवर्ड बदलने के लिए आपको नीचे Search bar में Type करना है “CMD”.और उसके बाद उपर “Command Prompt” पर Right Click करने के बाद “Run as Administrator” पर क्लिक करना है। अब यहाँ पर User account control के नाम से एक Pop-up आयेगा। आपको OK पर क्लिक करना है।

How to Change Windows computer Password without knowing the old password in Hindi?

Step-2. (image-2) इसके बाद आपके सामने “Command Prompt” का ऐसा इंटरफ़ेस निकल कर आ जाता है। अब यहाँ पर आपको नीचे दी गई “Commands” Type करनी है।

Cmd 1:- सबसे पहली Command आपको Type करनी है- “net user”. और इसके बाद Enter press करना है। Enter करते ही आपके सामने जितने भी users आपने अपने कंप्यूटर में बनाए हुए है वो सभी आप यहाँ पर नाम के साथ देख सकते है।

How to Change Windows Password without knowing the old password in Hindi?

Cmd 2:- अब दूसरी Command आपको Type करनी है- “net user useraccount newpassword”. और Enter Press करना है।

ध्यान रहे इस Command में “useraccount” के स्थान पर आपको उस User का नाम डालना है जिसका पासवर्ड आप Change करना चाहते है। और “newpassword” के स्थान पर आपको नया पासवर्ड डालना है जो भी आप डालना चाहते है।

तो दोस्तों, इन दोनों तरीको में से जो भी आपको Easy लगे आप उसके द्वारा पासवर्ड Change कर सकते हो।

आशा करता हूँ यह जानकारी “How to Change Computer Password without old password in Hindi?” आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रही होगी।

अपने विचार हमे नीचे Comment Box में लिखकर जरूर बताए और अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते है तो वह भी आप नीचे Comment Box में पूछ सकते है।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.