जय श्री श्याम दोस्तो: WordPress पर बनी किसी भी साइट के लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड का Theme और Plugin Editors फीचर बहुत ही महत्वपूर्ण और काम का होता हैं। Theme और Plugin से संबंधित काफी Customization में यह काफी important role play करता हैं। हालांकि आपकी Site की Security के लिए वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Theme and Plugin Editors को Disable करके रखना भी एक सही तरीका रहता हैं।
यहाँ पर की गई कोई भी छोटी-सी गलती आपकी पूरी साईट को Break कर सकती हैं। इसलिए इस पोस्ट के माध्यम से आज मैं आपको यही बताने जा रहा हूं कि आप WordPress Admin Dashboard में Theme और Plugin Editors को Disable कैसे कर सकते हैं?
आगे बढ़ने से पहले एक ब्लॉगर और Website Owner के लिए यह जानकारी रखना भी बहुत ही जरुरी हैं कि आखिर WordPress Admin Area में Built-in Theme और Plugin Editors को Disable करके क्यों रखना चाहिए?
WordPress के Theme and Plugin Editors को Disable करना क्यों जरुरी हैं?
वर्डप्रेस Built-in Code Editor के साथ Site Owners के लिए उपलब्ध एक बहुत ही बढ़िया CMS हैं। जिसमे आप WordPress के मुख्य Admin Dashboard में ही Installed Themes और Plugins की Coding को Edit कर सकते हो।
Theme Editor को आप Admin Area के Appearance > Theme Editor में जाकर Access कर सकते हो।

ठीक इसी प्रकार Plugin Editor को Access करने के लिए Plugins > Plugin Editor में जाए।

Theme और Plugin Editors दोनों को ही जब आप पहली बार Access करने की कोशिश करते हैं तो वर्डप्रेस की तरफ से आपको एक Worning Popup भी मिलता हैं कि अगर आप इस Editor को Use करते हैं तो आपकी वर्डप्रेस साईट Break भी हो सकती हैं।

क्योंकि वर्डप्रेस के इस Built-in File Editor के द्वारा साईट की पूरी Coding का Access मिल जाता हैं उसमे जो चाहें Changes किया जा सकता हैं।
अब ऐसे में अगर कोई और या कोई Hacker आपकी WordPress Site के Admin Dashboard को Brute Force Attack से या किसी अन्य तरीके से Access कर लेता हैं तो वह इस Built-in File Editor के द्वारा site की Coding को Change कर सकता हैं। उसमे Malicious code को install कर सकते हैं जिससे आप फिर अपने Admin Panel को Access नहीं कर सकेंगे।
इसलिए अपनी WordPress Site की Security को और मजबूती प्रदान करने के लिए हम आपको Recommend करते हैं कि आप WordPress के Theme और Plugin Editor को हमेशा Disable करके ही रखें। चलिए इसको WordPress में Apply कैसे करें अब यह समझ लेते हैं।
WordPress के Theme और Plugin Editors को Disable कैसे करें?
इसके लिए आपको अपनी site की wp-config.php file को Access करना होगा। इस फाइल को आप वर्डप्रेस डैशबोर्ड में Access नहीं कर सकते हो। यह फाइल आपकी Web Hosting की मुख्य File Directory के Root Folder में होती हैं। wp-config.php फाइल पर Right Click कर Edit पर क्लिक करें।

इसके बाद इस फाइल में जहाँ पर ‘That’s all, stop editing! Happy publishing’ लिखा हुआ हो उससे बिल्कुल पहले नीचे दिए गए Code को Copy कर Paste करें।
define( 'DISALLOW_FILE_EDIT', true );

यह Code सही तरह से Paste करने के बाद Save Changes पर क्लिक कीजिए। अब आपकी साईट के Admin Dashboard से Theme और Plugin Editor Disable हो चुकें होंगे।
इसके अलावा अगर आप कुछ WordPress Security Plugin जैसे कि All In One WP Security & Firewall Plugin, Sucuri Security और iThemes Security का इस्तेमाल करते हैं तो इनके द्वारा भी आप WordPress के इस Built-in Editor को Disable कर सकते हो।
- यह भी पढ़ें:
Final Words
आशा करता हूं कि यह जानकारी “WordPress Admin Dashboard में Theme and Plugin Editors को Disable कैसे करें?” आपको जरूर पसंद आयी होगी! अगर इस जानकारी से संबंधित अभी भी आपके कुछ सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं।
आप सभी को जय श्री श्याम।
HAPPY BLOGGING!