Driving Licence online Apply Kaise Kare?: वैसे तो Driving Licence के बारे में आमतौर पर हर किसी को कुछ ना कुछ पता होता है। ऐसा भी नहीं कि आपने ड्राइविंग लाइसेंस का नाम ही पहली बार सुना हैं।
अगर आपकी उम्र 18 साल से ऊपर हो चुकी है तो ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का ख्याल कभी ना कभी तो आपके मन में जरूर आया होगा। आप भी चाहते होंगे कि आपके पास भी अपना एक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
अगर आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो जरूर आप अपना Driving Licence बनवाना चाहते हैं और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए Online Apply करना चाहते हैं लेकिन क्या आपको मालूम है की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करते हैं? Driving Licence kaise Banwaye?
अगर आज की तारीख में देखा जाए तो लगभग हर घर में Two Wheeler या Four Wheeler जरूर होता है। और वैसे भी आज के भाग दौड़ भरे Life Style को देखते हुए यह जरूरी भी है।

अब आप जिंदगी भर तो Public Transport के सहारे के साथ नहीं रह सकते ना इसीलिए हर इंसान चाहता है कि उसके पास भी अपना खुद का एक वाहन होना चाहिए ताकि वह आसानी से और समय पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंच सके और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान बना सके।
लेकिन सिर्फ गाड़ी लेना ही काफी नहीं है ऐसा नहीं है कि आप ने गाड़ी ली और बस अब कुछ नहीं करना है। अगर आप अपने लिए कोई भी वाहन लेते हैं तो इसको रोड पर चलाने के लिए सरकार की तरफ से कुछ Rules तैयार किए गए हैं जिन में सबसे पहला है कि आपके पास एक ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए जो कि आपको State Government की तरफ से मिलता है।
ऐसा भी नहीं है कि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया और आपको तुरंत ड्राइविंग लाइसेंस गवर्नमेंट की तरफ से दे दिया जाता है इसके लिए भी कुछ Rules Government की तरफ से बनाए गए हैं।
- MUST READ:
जब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करते हैं उसके बाद आपकी ड्राइविंग प्रतिभा का परीक्षण भी लिया जाता है कि आप सही तरह से गाड़ी चलाने में सक्षम हैं या नहीं इसी के आधार पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस देना है या नहीं यह निश्चित किया जाता है।
इसीलिए ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने से पहले आपको गाड़ी चलाने का अच्छे से अभ्यास कर लेना चाहिए। यह सब तो बाद की बातें हैं यहां पर जो सबसे पहली बात आती है कि Driving Licence के लिए Online Apply कैसे किया जाता है?
इसलिए आज के आर्टिकल में हम जानेंगे कि ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अवादेन कैसे करते हैं (What is Driving Licence & How to Apply Driving Licence online in Hindi) तथा इससे जुड़ी और भी कुछ जरूरी बातें। तो चलिए बातें बहुत हो चुकी हैं अब अपने मुख्य Topic की तरफ रुख कर लेते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस क्या होता है?
What is Driving Licence in Hindi – ड्राइविंग लाइसेंस एक ऐसा सर्टिफिकेट होता है जिसे प्राप्त करने के बाद आपको सड़क पर चाहे Bike, Car, Truck और Bus कोई भी वाहन हो उसको चलाने के लिए सरकार की तरफ से Officially Permission मिल जाती है।
ड्राइविंग लाइसेंस गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के द्वारा वाहन चालक को दिया जाता है। आप भारत के जिस भी राज्य में रहते हैं उसी राज्य की Regional Transport Authority (RTA) और Regional Transport Office (RTO) के द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस को issue किया जाता है।
अगर किसी भी वाहन चालक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस को अनिवार्य करने की शुरुआत के बारे में बात की जाए तो सन 1988 में बने Motor Vehicles Acts के तहत यह अनिवार्य कर दिया गया था कि कोई भी वाहन चालक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के रोड पर गाड़ी नहीं चला सकता है।
अगर बिना ड्राइविंग लाइसेंस कोई भी वाहन चालक गाड़ी चलाते हुए मिलता है तो यह एक दंडनीय अपराध के अंतर्गत लिया जाना चाहिए तथा जिसके लिए उस को उचित Fine भी भरना पड़ सकता है।
इसीलिए यह जरूरी हैं कि आपको समय रहते अपने लिए Driving Licence बनवा लेना चाहिए। अगर आपने अभी-अभी वाहन चलाना सीखा है और आप अपना Driving Licence बनवाने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले Learning Licence के लिए Apply करना पड़ेगा क्योंकि पक्का ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से पहले आपको Learning Licence मिलता है।
Learning Licence मिलने के एक महीने बाद आप Driving Licence के लिए Apply कर सकते हो। पक्का ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए आपको कुछ Test भी देने होंगे उसके उपरांत ही आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिलता है।
- Android App बनाने के लिए 5 Excellent platforms in Hindi
- Video Edit करने के लिए 6 Best Video Editing Apps 2020
पहले के समय में आपको ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के लिए भी Regional Transport Office (RTO) ऑफिस ही जाना पड़ता था जहां पर काफी समय खराब होता था। आप समझ ही सकते हैं कि सरकारी दफ्तर में किस तरह से काम किया जाता है।
लेकिन Digitalization के जमाने में आज बहुत जरूरी नहीं है कि आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ ऑफिस की जाना है Driving Licence बनवाने के लिए आप Online Apply भी कर सकते हैं।
Driving Licence बनवाने के लिए Eligibility
अगर आप अपने लिए Driving Licence बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की तरफ से कुछ मापदंड तैयार किए गए हैं जैसे कि:
- 1. Driving Licence बनवाने के लिए आपका भारत का नागरिक होना आवश्यक हैं।
- 2. एक भारतीय नागरिक को Driving Licence बनवाने के लिए उसकी कम से कम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए। (16 वर्ष Two Wheeler 50 cc तक, 18 वर्ष Two Wheeler 50 cc से अधिक और 20 वर्ष Commercial वाहन के लिए)
- 3. Applicant की कम से कम शैक्षणिक योग्यता 8th standard तक होनी चाहिए।
अगर आप ऊपर दिए गए पात्रता मापदंड के दायरे में नहीं आते हैं तो आपका Driving Licence नहीं बन सकता हैं।
Driving Licence बनवाने के लिए जरुरी Documents
Driving Licence me kya-kya lagta hai? एक भारतीय नागरिक के पास अपना Driving Licence Apply करने के कुछ जरुरी Documents साथ में रखने जरुरी हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस Apply करने से पहले सभी जरुरी Documents को एक साथ रख ले ताकि आगे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते समय किसी भी तरह की परेसानी और देरी न हो।
Age Proof के लिए जरुरी Documents निम्न हैं जिनमे से किसी भी एक का होना जरुरी हैं:
- Birth Certificate
- Passport
- Pan Card
- 10th Class Mark sheet
Address Proof के लिए जरुरी Documents निम्न हैं जिनमे से किसी भी एक का होना जरुरी हैं:
Permanent Address Proof के लिए:
- Voter ID Card
- Aadhaar Card
- Passport
- Ration Card
- House Agreement (आपके नाम से ही होना चाहिए)
- Electricity Bill (आपके नाम से ही होना चाहिए)
Current Address Proof के लिए: (कोई भी एक चाहिए)
- अगर आप कहीं पर Rent पर रहते है तो आपका Rental Agreement और Electricity Bill
- Rental Agreement और LPG Bill
Driving Licence की बाकी दूसरी General Requirements:
- 1. यदि आप अपने पहले लाइसेंस मतलब Learning Licence के लिए Apply करने जा रहे है तो आपके पास अपने 6 Passport Size Photographs होने चाहिए।
- 2. Learning Licence बनने के बाद पक्का Driving Licence apply करते समय आपके पास अपना 1 Passport Size Photograph होना चाहिए।
- 3. एक Self Deceleration Form (Form Download करे)
- 4. यदि आप 40 वर्ष की आयु के बाद Driving Licence के लिए Apply कर रहे हैं तो आपको Medical Certificate देना अनिवार्य हैं।
some important things before Driving Licence online Apply
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले कुछ काम जो आपको जरूर कर लेने चाहिए।
जैसा कि हम ऊपर जान ही चुके हैं कि ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको किन-किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होती है।
सबसे पहले इन सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को जैसे कि Aadhar Card, Voter ID Card या Pan Card, Passport Size Photo, आपके Digital Signature और Deceleration Form (भरने के बाद) इन सभी को स्कैन करने के बाद अपने मोबाइल या कंप्यूटर में रख लेना चाहिए। ताकि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को जल्द से जल्द पूरा कर सकें।
New Driving Licence Online Apply kaise kare?
जहाँ पहले हमे अपना ड्राइविंग लाइसेंस Apply करने के लिए भी RTO office जाना पड़ता था और अगर आप किसी ऑफिस में काम करते हैं तो आपको ऑफिस से छुट्टी भी लेनी पड़ती थी तथा RTO office में जाने के बाद अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता था तो Agents (दलाल) के चक्कर में काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते थे।
लेकिन अब वह समय बदल चुका है अब आप घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
New Driving Licence Online Apply करने के लिए आपको नीचे दिए गए सभी Steps को सही तरह से Follow करना है:
New Driving Licence Online Apply करने के लिए सबसे पहले http://parivahan.gov.in Website पर जाए।
यहां पर Online Driving Licence Apply करने से पहले आप यह बात ध्यान रखे कि अगर अगर आपके पास पहले से कोई Driving licence नहीं हैं तो सबसे पहले आपको Learning Licence के लिए Apply करना होता हैं।
और Learner Licence मिलने कि एक महीने बाद आप Permanent Driving Licence के लिए Apply कर सकते हो। इसलिए यहां पर सबसे पहले आपको Learner Licence के लिए Apply करना है।
इसके लिए सबसे पहले http://parivahan.gov.in की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पहले Learning Licence के लिए Apply करना है।
इस लिंक को Follow करने के बाद आप कुछ इस तरह की वेबसाइट पर आ चुके होंगे जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। यहां पर आपको 2 Options मिलते हैं।

- Vehicle Registration related services
- Driving Licence related Services
आपको “Vehicle Registration related services” पर क्लिक करना है।
इस Link पर क्लिक करते ही एक New Tab Open हो जाती है और आपके सामने कुछ इस तरह का Page आ जाएगा जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं।

जिस भी राज्य (State) से आप Belong करते हैं यहां पर आपको अपना State चुनना है।
अपना State चुनने के बाद नीचे वाली image की तरह Left Side में काफी सारी Information आ जाती है जहां पर आपको Apply Online के ठीक नीचे दो Options मिलते हैं: New Learners Licence और New Driving Licence.

जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि अगर आप पहली बार कोई लाइसेंस बनवाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको Learning Licence के लिए अप्लाई करना होता है इसलिए आपको यहां पर “New Learners Licence” क्लिक करना है।
यहां पर लिखा होता हैं कि आपको New Learners Licence Online Apply करने के लिए निम्न 5 Steps को Complete करना है:

- 1. Fill Applicant Details (सबसे पहले Application Form भरना है)
- 2. Upload Documents (फिर Documents Upload करने है)
- 3. Upload Photo and Signature (उसके बाद अपना फोटो और स्कैन किया अपना Signature Upload करे)
- 4. LL Test Slot Booking (Test देने के लिए Slot Book करें)
- 5. Payment of Fee (Fee का भुगतान करें)
आपको यहां Continue पर Click करना है।
अब आप कुछ इस तरह के Page पर पहुंच चुके होंगे जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। यहां पर आगे बढ़ने के लिए Submit पर क्लिक करें।

इस Form को अपने अनुसार सही information के साथ भरे जैसे कि: अपना State तथा RTO Office/Pin code, Aadhaar Number, अपना नाम, Date of Birth, Qualification, Mobile Number आदि।

Page को थोडा नीचे की ओर Scroll करे तथा अपने Present Address और Permanent Address की सही जानकारी दे। अगर आपका Permanent Address और Present Address दोनों एक ही तो “Copy to Permanent Address” पर click करे।

अब Page को थोडा नीचे की और Scroll करे तथा अपने वाहन के अनुसार आप किस तरह का License बनवाना चाहते है वह चुने। चुनने के लिए Left side में दिए गए विकल्प को select करने के बाद Center में दिए गए Arrow पर click कीजिये। चुनने के बाद सबसे नीचे Submit पर Click करे।

यहाँ Next पर Click करे।

Next पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की information के साथ page open होता है जैसा कि नीचे image में देख सकते हैं। सिर्फ Page को थोडा नीचे की ओर Scroll करे।

अब आपको अपने Documents Upload करने हैं। आगे बढ़ने के लिए Proceed पर click कीजिये।

यहाँ सिर्फ OK पर click करे।

यहाँ आपको तीन Documents upload करने हैं
- Age Proof,
- Address Proof (Present) और
- Form 1 (Self Declaration)

एक-एक करके तीनो Documents upload करे।
तीनो Documents सफलतापूर्वक Upload होने के बाद आप नीचे वाली image में देख सकते हैं “All Documents are Uploaded Successfully” लिखकर आ जाता हैं। यह Message आने के बाद Next पर Click करे।

अब आपको अपना Passport Size Photo और Scan किये हुए अपने Signature Upload करने हैं। आगे बढ़ने के लिए Proceed पर click कीजिये।

- 1. Browse पर click कर अपना Photo Upload करे।
- 2. Browse पर click कर अपने Signature Upload करे।
- 3. Photo और Signature चुनने के बाद “Upload and View Files” पर click करे।
“Upload and View Files” पर click करते ही आपका Photo और Signature दोनों Right Side में दिखाई देंगे।

Page को थोड़ा सा नीचे Scroll करने के बाद “Save Photo & Signature Image Files” पर Click कर Next पर Click कीजिये।

अब आपको अपने Learner License के लिए Fee की Payment करनी हैं। आगे बढ़ने के लिए Proceed पर click कीजिये।

अगर आप केवल Motorcycle के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको केवल ₹200 Pay करने होंगे और यदि आप मोटरसाइकिल और कार दोनों के लिए लाइसेंस अप्लाई करना चाहते हैं तो आप को ₹ 350 Pay करने होंगे।
- Bank चुने।
- दिए गए Text को यहाँ लिखे।
- अब Pay Now पर Click करे।

- “I agree to the Terms and Conditions” को Select करे।
- अब “Proceed For Payment” पर Click करे।

अब आप Payment page पर पहुंच जाते हैं आप यहां पर Debit Card, Credit Card या Net banking किसी के भी द्वारा पेमेंट कर सकते हैं। जिस भी तरीके से आप Payment करना चाहते हैं Click Here पर Click करे।

Payment सफलतापूर्वक होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाता है जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। यहां पर Next पर Click करें।

Payment करने के बाद Next पर क्लिक करते ही आप नीचे वाली image में देख सकते हैं कि यहां पर शुरू के चारों Steps Complete हो चुके हैं।
अब आपको अपने RTO Office में Appointment Book करनी है जिसके लिए आपको Last Step “LL Slot Book” वाले Step को भी Complete करना है। इसलिए यहां Proceed पर Click करें।

आप यहां से जो भी Date Appointment के लिए उपलब्ध है आप उसको चुनकर Book Slot पर क्लिक करें। यहां पर ध्यान देने वाली बात है कि आप जिस भी Month में Driving Licence बनवाने के लिए Apply कर रहे हैं अगर उस Month में कोई भी Slot उपलब्ध नहीं है तो इस स्थिति में आप एक बार Next Month में भी Check कर ले।

Book Slot पर क्लिक करने के बाद “CONFIRM TO SLOTBOOK” पर क्लिक करें।

“Confirm to SlotBOOK” पर क्लिक करते ही RTO Office में आपकी Appointment Book हो जाएगी और आपके सामने कुछ इस तरह की Information आ जाती है जैसा कि आप नीचे image मे देख सकते हैं जोकि आपकी Appointment की Slip है।

इस Slip को आप को Save करके रख लेना है तथा इसका Print Out भी ले ले। नीचे आपको से “Save as PDF” और “Print” दोनों Options देखने को मिल जाएंगे। जब आप Appointment वाले दिन RTO Office में जाएंगे तो आपको यह Slip ही RTO Office में दिखानी होगी।
कोशिश करे कि जिस भी दिन के लिए आपने RTO Office में appointment Book की है तो RTO Office कम से कम एक घंटा पहले ही पहुचें।
Learning License मिलने के एक महीने बाद आप Permanent Driving Licence के लिए भी ऊपर बताए गए Steps के अनुसार Online Apply कर सकते हैं।
हालाकि Learning Licence की वैधता 6 महीनों के लिए होती है लेकिन आप एक महीने के बाद और 6 महीने पूरे होने से पहले आप कभी भी Permanent Driving Licence के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जैसा कि मैंने पहले भी बताया कि RTO Office में आपके ड्राइविंग कौशल का परीक्षण भी लिया जायेगा इसलिए अपना वाहन साथ में लेकर जाये।
अगर आप RTO Office में लिए गए ड्राइविंग परीक्षण को पास कर लेते है तो आपके Registered मोबाइल Number पर आपको SMS के द्वारा सूचित किया जायेगा।
सब कुछ ठीक-ठाक होने के बाद लगभग 10 से 15 दिनों के अन्दर ही Post Office के द्वारा Driving Licence आपके घर पर ही Delivered कर दिया जायेगा।
इस तरीके से आप Driving Licence के लिए Online apply कर सकते हैं। आशा करता हूं आज की यह जानकारी आपके लिए काफी Helpful रही होगी। अगर आपका कोई सुझाव या कोई सवाल है तो आप Comment Box के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।