जय श्री श्याम दोस्तो: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि अभी Lockdown चल रहा है। और यह Lockdown कब खत्म होगा, यह कोई भी नहीं जानता है। लगभग सारे काम अब Work from Home हो चुके हैं। सारे स्टूडेंट घर पर बैठे हुए हैं, क्योंकि अभी कोई भी Classes  नहीं हो रही है।

उनका समय बर्बाद न हो इसलिए वो कुछ Skill Learn करके Earn Money Online करना चाहते हैं। आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ ऐसे Method बताएंगे जिसकी मदद से आप हर महीने दस हज़ार रुपए से पचास हज़ार रुपए तक कमा सकते हैं। ये सारे Methods practically tested हैं।

11 ways to earn money online:

अब नीचे में एक-एक करके उन सभी 11 Make Money Online in Hindi तरीको के बारे में बताने जा रहा हूँ जिनमे से आप अपने Skill (काबिलियत) के हिसाब से किसी भी तरके का चुनाव कर सकते हैं। इस आर्टिकल को पढ़ते समय आपको हर तरीके के लिए यह सोच रखनी हैं कि क्या मैं यह कर सकता हूँ?

Earn money online without investment

और जब किसी भी तरीके को पढने के बाद आपके अंदर से यह आवाज आए कि हाँ यार यह तो मैं कर सकता हैं यह तो बिल्कुल मेरे Skill और Interest का काम हैं तो फिर आपको उस Topic को लेकर इस आर्टिकल में बताए गए तरके पर Research करने में लग जाना हैं।

तो चलिए बातें बहुत हो चुकी अब अपने मुख्य टॉपिक की तरफ बढ़ते हैं कि घर बेठे आप किन-किन तरीको से Without investment Earn Money Online in Hindi कर सकते हैं?

1. Virtual Assistant

अभी के समय में Virtual Assistant की डिमांड काफी बढ़ी हुई है। लेकिन Virtual Assistant के लिए मै आपको Freelancer, Upwork, Fiverr जैसी online प्लेटफार्म Recommend नहीं करूंगा। 

क्योंकि इसमें जॉब मिलना थोड़ा कठिन होता है। परंतु YouTube पर जॉब मिलना काफी आसान है। आपको यूट्यूब पर लाखों Youtubers मिल जाएंगे जिन्हें Meeting scheduled करने के लिए तथा sponsorship के लिए Virtual Assistant की आवश्यकता होती है। 

सारे Youtubers के About section मे आपको उनका Email ID और Instagram ID मिल जाएगा। आप उन्हें Contact करके Virtual Assistant के लिए Approach कर सकते हैं। 

पहले आप उनसे 1 घंटे के लिए 500 रुपए Charge करिए Usually लोग 1500 रुपए charge करते हैं। जैसे आपका काम लोगो को पसंद आने लगे आप अपना charge थोड़ा बढ़ा दे।

2. Graphic Designer

Graphic Designer की जॉब के लिए आप Bloggers से contact कर सकते हैं। उन्हें ईमेल करके बताइए कि आप जो फोटो डाल रहें हैं, उसकी Quality उतनी अच्छी नहीं है। 

और आपने जो कंटेंट लिखा है उससे आपको Organic Views तो आ जाएगा। परंतु यदि आपकी Photo Quality अच्छी होगी तो आप Social Traffic भी Drive कर सकते हैं। शुरू के आप दो-तीन काम उनके लिए फ्री में करें। फिर जब उन्हें आपका काम पसंद आने लगे तब आप उनसे पैसे ले। 

E-Mail Send करते समय आप अपना Sample जरूर Add करें। जिससे आपको काम मिलने की Possibility बढ़ जाएगी। आपको फ़ोटो बनाने मे सिर्फ 15 से 20 मिनट लगेंगे। इसके लिए आपको कोई भी ब्लॉगर 200-300 रुपए दे देगा। इसी तरह आप कई Youtubers से भी कांटेक्ट कर सकते है। 

जिनके Video Content तो काफी अच्छे होते हैं, परंतु Thumbnail अच्छा नहीं होता है। आप उन्हें Email के माध्यम से बताइए कि आप उनके लिए बहुत ही अच्छा-सा Thumbnail बना सकते है। और उसके बदले में आप कुछ पैसे Charge करे सकते हैं।

3. Caption Creator

इसमे आपको फ़ोटो मे कुछ लिखना होता है,जिसे caption कहते हैं। इसके लिए आप Bloggers और YouTubers को Contact कर सकते हैं।  थोड़ी सी Creativity से आप बहुत अच्छा Caption तैयार कर सकते हैं। अभी यह मार्केट High Demand पर है। इससे आपको Per Photo कैप्शन के 500 रुपए आराम से मिल जाएंगे। 

4. Video Editing

क्या आप जानते हैं लोग पांच-पांच मिनट के वीडियो के लिए 3000 रुपए तक चार्ज करते हैं? आप लोगो से एक Video editing के 1000 रुपए आराम से कमा सकते हैं। Video Editing के लिए आपको फेसबुक पर कई सारे Groups मिल जाएंगे। जिसपर आप join होकर लोगो को Approach करके उनके लिए Video Editing कर सकते हैं।

5. Blogging

Blogging के बारे मे आप सब ने तो सुना ही होगा। आपको सिर्फ एक Low Competition Niche चुनकर ब्लॉग बनाना होता है Blogger या WordPress पर। उसके बाद आप 20 से 25 पोस्ट लिखकर Adsense के लिए Apply करें। Adsense का Approval मिलते ही आपकी income शुरू हो जाएगी। 

6. Sell Photo Online

आपको Online कई सारे Platforms मिल जाएंगे जिसकी मदद से आप Photo Sell करके Earn Money Online कर सकते हैं।

7. Affiliate Marketing

आप Amazon या Flipkart के Affiliate Program से जुड़ कर पैसे कमा सकते हैं। आपको बस इनके Affiliate Link को अपने ब्लॉग या YouTube पर शेयर करना होता है। फिर जब कोई आपके Affiliate Link से कोई सामान खरीदता है तो आपको उसका Commission मिलता है।

8. YouTube

Youtube से Earning करने के लिए सबसे पहले आपको 4000 घंटे का Watch Time के साथ-साथ 1000 subscriber होने चाहिए। तभी आपका YouTube Channel Monetize करने के लिए Eligible होंगे। फिर आप Adsense मे Apply करके पैसे कमा सकते हैं।

9. Quora Partner Program

Quora के माध्यम से भी आप कमाई कर सकते हैं। यदि आपको इंग्लिश नही आती है तो आप हिंदी मे भी अपना सवाल पूछकर पैसे कमा सकते हैं।

10. Freelancer

आप Freelancer बनकर काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। आपको इसमे सिर्फ अपनी Service Provide करनी होती हैं। फिर आपको सामने वाला बंदा आपकी Service के बदले कुछ पैसे देता है। आपको ऑनलाइन कई Freelancing वेबसाइट मिल जाएगी। जिसकी मदद से आप Income कर सकते हैं।

11. Online Surveys

इन 11 तरीको मे सबसे आसान तरीका है Online Surveys। इसमें आप Advertisement देखकर या Task पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आप इससे ज्यादा कमाई नहीं कर सकते हैं।

E-Mail को कैसे फ्रेम करें

Email Send करना भी एक Art है। Email Send करते समय Email का Subject जरूर add करे। जिससे पता चेलेगा कि आपका Email किस बारे मे है। 

और ध्यान रखें कि आप अपने ईमेल में सभ्य भाषा का ही उपयोग करे। साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि Grammatical error न हो। यदि आप इन कुछ चीजों का ध्यान रखते हैं, तो आपके Conversation Rate काफी बड़ जाएंगे।

Important Information

दोस्तों, यह एक Guest Post हैं जिसके लेखक Faiz Alam है और उनके ब्लॉग का नाम StoryandTech हैं और उनके इस ब्लॉग का लक्ष्य है, सभी लोगो को Technology से जोड़ना हैं। इस ब्लॉग मे आपको Technology के साथ-साथ हिंदी कहानियों का भी तड़का मिलेगा। 

आप सभी को जय श्री श्याम।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.