Best 5 Websites for Create an Android App without Coding in Hindi: जहां तक Smartphone का सवाल है अगर हम 2 सबसे लोकप्रिय Opreating Systems (OS) के बारे में बात करे तो जो दो प्रमुख नाम सबसे पहले Mind में जगह बनाते हैं उनका नाम है सबसे पहला Android OS और दूसरा iOS यानिकी Iphone वाला OS है।

इन दोनों में से भी एंड्रॉइड मार्केट में मुख्य रूप से Free Apps शामिल हैं जो कि iOS की तुलना में इसकी अधिक लोकप्रियता का मुख्य कारण है। Android हर जगह है! वास्तव में, दुनिया के लगभग सभी 80% से अधिक स्मार्टफोन Android OS पर Run हो रहे हैं।

यदि आपकी कोई Website या Blog हैं या फिर आप किसी भी छोटे Business आदि में डील करते हैं, तो कितना अच्छा हो अगर आपकी वेबसाइट / ब्लॉग या बिजनेस के लिए अपना खुद का एक मोबाईल ऐप भी हों।

5 Excellent platforms to Create an Android App
How to create an Android app easily Without Coding Hindi

आज की तारीख में एंड्रॉयड ऐप बनाने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको कोडिंग का ज्ञान होना चाहिए। बिना Coding किए भी आप एक अच्छी Application बना सकते हैं। आपको कोडिंग की एक भी लाइन लिखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में हम आपको 5 ऐसी Websites के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप Without Coding के ही एक अच्छी Android Mobile Application Create कर सकते हैं तथा उसे Play Store पर Publish भी कर सकते हैं।

Android App बनाने के लिए 5 Best Websites:

1st Appy Pie

Android Mobile App kaise Banye in Hindi
How to create an Android mobile app from Appypie

Appy Pie सबसे अच्छा और आसानी से ऑनलाइन एप्लिकेशन Create करने वाला Platform है। इसकी मदद से आप बिना Coding किये हुए लगभग किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन बना सकते है और Appy Pie वेबसाइट के द्वारा ही आप Create की हुई App को ऑनलाइन पब्लिश भी कर सकते है।

Appy Pie एक User-friendly प्लेटफार्म होने के साथ-साथ काफी सारे Useful features के साथ Users के लिए उपलब्ध है। इसके द्वारा आप Powerful, Professional और Mobile friendly apps बना सकते है।

यहाँ पर आपको कुछ भी इनस्टॉल या डाउनलोड करने की जरुरत नहीं है केवल इसके Drag and Drop फीचर के द्वारा ही ऑनलाइन App Create हो जाती है। Appypie प्लेटफ़ॉर्म की कुछ मुख्य विशेषताएं हैं जैसे कि IAP (In-App Purchases), Push Messages, GPS, आप अपनी ऐप को Monetize कर revenue Earn कर सकते हैं, live analytics, one-touch call कर सकते हैं।

Video Source: Bill 4 You Youtube Channel

आप Facebook, Twitter, Linkdin और YouTube जैसे सोशल मीडिया को अपनी App , यहां तक ​​कि ब्लॉग, वेबसाइट, ऑडियो, रेडियो और बहुत कुछ Add कर सकते हैं। आप Appy Pie की मदद से किसी भी तरह का App बना सकते हैं जैसे – App for Small Businesses, Restaurant App, Real Estate App, Radio App आदि।

2nd TheAppBuilder

how to make an android app without coding knowledge in Hindi?
The App Builder Website Mobile Application Kaise Banate Hai?

App Builder एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के लिए एक professional और User Friendly एप्लीकेशन Create करने वाला एक बहुत ही बढ़िया प्लेटफार्म है। App Builder वेबसाइट के द्वारा आप इसके ऑनलाइन टूलकिट का इस्तेमाल कर सिर्फ कुछ आसान से स्टेप्स की मदद से कोई भी मोबाइल App बना सकते हो तथा उसे प्ले स्टोर पर पब्लिश भी कर सकते हो।

आप अपनी Mobile App को बनाने के लिए चाहे तो इनकी ऑनलाइन App Builder टीम से संपर्क कर सकते है। आपको किसी विशेषज्ञ डिज़ाइनर तथा कोडिंग के तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है।

इस वेबसाइट की मदद से डेस्कटॉप और अन्य स्क्रीनों के हिसाब से उत्तरदायी वेब संस्करण के साथ एंड्रॉइड और आईओएस के लिए एक खूबसूरत ऐप डिज़ाइन किया जा सकता है।

आप अपनी App के अंदर यूजर्स को महत्वपूर्ण अपडेट के बारे में सूचित करने के लिए Unlimited Push Notifications भी भेज सकते हैं। App Builder website के द्वारा बनी एप्लिकेशन का structure, content और App से linked services को कभी भी अपडेट करना बहुत आसान है।

3rd Apps Geyser

how to make android app without coding for free in Hindi?
How to create an Android app form Appsgyser Website in Hindi?

Apps Geyser एंड्रॉइड ऐप बनाने के लिए सबसे तेज़ी से बढ़ने वाला वेब प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको किसी भी वेब Content को एंड्रॉइड ऐप में बदलने की सुविधा देता है। यानिकि की अगर आप चाहे तो अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सिर्फ 2 मिनट में ही एक खूबसूरत App में बदल सकते हैं।

इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह हमेशा के लिए पूरी तरह से निशुल्क सेवा है, इसका कोई मासिक शुल्क नहीं नहीं है। 70+ से अधिक Free Templates केवल 2 मिनट में एक Creative एंड्रॉइड ऐप बनाने में बहुत मदद करते हैं।

इस वेबसाइट में आपको Social Sharing Feature भी मिल जाता हैं जिसके द्वारा आप अपनी App को Create करने के बाद लगभग सभी Popular Social Networks पर भी शेयर कर सकते हो।

आप App Create करने के समय ही Live Preview भी देख सकते हैं कि आपका App कैसा दिख रहा है। HTML5, Ggeolocation, API, Extended JavaScript जैसी नवीनतम तकनीकों से अपनी एप्लीकेशन को fully customized कर सकते हैं।

आप अपनी App को आसानी से Monetize कर सकते हैं। App Geyser Website के माध्यम से ही आप अपनी मोबाईल App को एंड्रॉइड मार्केट या किसी अन्य App Store पर Publish भी कर सकते हैं।

आप अपनी App के अंदर Advertise भी लगा सकते हैं। Users का ध्यान आकर्षित करने के लिए आप इसके द्वारा Push Notifications का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

4th Good Barber

Mobile App banane ke liye Best Websites
How to create an Android app form Goodbarber Website in Hindi

Good Barber Website के द्वारा भी आप बिना किसी कोडिंग के ज्ञान के एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्म के लिए अपनी पसंद की मोबाइल एप्लीकेशन Create कर सकते हैं।

आप अपनी App को Progressive Web App feature की सहायता से एक Website की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि हर तरह के वेब ब्राउजर के लिए Responsive होती हैं।

किसी भी App को क्रिएट करने के लिए एक अच्छे से Templates का होना बहुत जरूरी होता है इसीलिए यहां पर आपके लिए 200+ से ज्यादा templates के Layout उपलब्ध हैं। App के अंदर सभी icons बहुत ही सुंदरता के साथ डिजाइन किए गए हैं।

इसके अंदर 3000 से भी ज्यादा icons आपकी App को एक Unique Look देने के लिए Available है तथा Unsplash की तरफ से 150000+ से भी Hi-Resolution Photos किसी भी App को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त है। Push Notifications, videos, photos, sounds, live events जैसे Features भी एक अदभुत App बनाने के लिए काफी है।

5th GameSalad

New Android Application Kaise Banaye?
How to create a mobile game app form Gamesalad Website in Hindi

अगर आप कोई Game Application या फिर डेक्सटॉप के लिए कोई Game Software क्रिएट करना चाहते हैं तो GameSalad आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं। GameSalad मोबाइल या डेस्कटॉप के लिए वीडियो गेम बनाने का सबसे तेज और आसान तरीका है।

GameSalad आपको Drag and Drop वाले फीचर के साथ बिना प्रोग्रामिंग के कोई भी Game Application या Software बनाने के लिए अनुमति देता हैं। आप इसमें Graphics import कर सकते है।

Game Salad Website के द्वारा बनी Game Application को आप iPhone, iPad, Mac, Android, Jump kindles आदि के लिए Publish कर सकते है। यह छात्रों के लिए programming concepts, game design और digital media निर्माण को introduce करने का सबसे अच्छा तरीका है।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.