दोस्तों, अगर आप इस Article पर पहुचें हैं तो जाहिर सी बात है कि आप Facebook Video Download Kaise Kare इसके बारे में जानना चाहते हैं? तो आप बिल्कुल चिंता न करे क्योंकि इस Article को पढ़ने के बाद आप अपने इस सवाल का एकदम सही जवाब पा चुके होंगे।
Facebook, WhatsApp और YouTube ये तीन ऐसी Applications हैं जो लगभग हर एक Smartphone में install होती हैंl हालाकि अगर वीडियो से सम्बंधित किसी सबसे बड़े प्लेटफॉर्म की बात की जाए तो इन सभी में YouTube सबसे आगे निकल जाता हैं।
लेकिन पिछले कुछ समय से जब से YouTube की तरह Facebook के द्वारा भी Monetization को Enable कर दिया गया है तो Facebook पर भी काफी Videos Upload होने लगे हैं।
ऐसे में अगर आप Facebook Video Download Online करना चाहते हैं तो Facebook के अंदर हमें इस तरह का कोई भी फीचर नहीं मिलता है जिससे कि हम किसी भी वीडियो को अपने फोन की गैलरी में डाउनलोड कर सकें।
हालांकि फेसबुक में हमें वीडियो को Save करने का Option मिलता है लेकिन उसके द्वारा केवल वह वीडियो फेसबुक के अंदर ही Save होती है उसे आप किसी भी External Storage में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

इसी को ध्यान में रखते हुए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Facebook Video Download Free kaise kare इसके 3 ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिनकी की मदद से आप Facebook पर उपलब्ध किसी भी वीडियो को अपने Memory Card या फोन में डाउनलोड कर सकते हैं और जब चाहे उसे देख सकते हैं तथा WhatsApp आदि पर भी Share कर सकते हैं।
यहां पर मैं आपको Mobile और Computer दोनों तरीकों से Facebook Video Download Kaise Kare का तरीका बताने जा रहा हूं ताकि जिस भी तरीके से आप Facebook से Video Download करना चाहते हैं कर सकते हो। तो चलिए सबसे पहले एक ऐसा तरीका जानते हैं जिससे आप Mobile और Computer दोनों के द्वारा ही Facebook Video Download कर सकते हो।
1st Trick: Mobile Me Facebook Video Download Kaise Kare?
STEP 1:
अगर आप Facebook से कोई Video Download करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि मोबाईल से आपको Facebook पर Login तो करना ही पड़ेगा। Login करने के बाद आप जिस भी Video को download करना चाहते हो Video के Top Right Corner में (Profile Name के बिल्कुल सामने) 3 Dots पर Click करे।

STEP 2:
इसके बाद Copy Link पर Click कीजिये।
STEP 3:
अब अपने मोबाइल के Browser जैसे कि Chrome, UC Browser में जाने के बाद इस वेबसाइट https://en.savefrom.net/ को Open करे। इस Site को Open करने के बाद कुछ इस तरह का Web Page Open हो जाएगा जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। यहाँ पर Copy किये हुए Link को Paste करे।

STEP 4:
Paste करने के बाद Download MP4 का Option आपको दिखाई दे जाएगा। अब Download MP4 पर Click कर विडियो को डाउनलोड कर ले।

Computer में कैसे Download करे:

अगर आप Computer में इस Trick से कोई भी Facebook Video Download Online Free करना चाहते हो तो विडियो के ऊपर Right Click करे तथा “Copy video URL at current Time” पर क्लिक करे। ऊपर बताए गए 3 से 4 Steps तक Computer में भी एकदम Same करे।
2nd Trick: मोबाइल से फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करे?
STEP 1/2:
Mobile के द्वारा Facebook Video Download करने के लिए 1st तरीके में उपर बताए गए 1st और 2nd STEP को बिल्कुल वैसे ही करे।

STEP 3:
अब अपने मोबाइल के Browser जैसे कि Chrome, UC Browser में जाने के बाद इस Copy किये गए Link को Paste कर विडियो को open करे।

STEP 4:
अब ऊपर Address Bar में https://m.facebook.com/watch/?v= में m के साथ basic और Add कर दे। जैसे कि https://mbasic.facebook.com/watch/?v और Link को Open करे। ज्यादा जानकारी के लिए ऊपर image में देखे।
STEP 5:
Video Open होने के बाद विडियो के बीच में Play वाले Symbol पर Click करे।

STEP 6:
Video के Play वाले Symbol पर Click करते ही एक New Tab में Video Play हो जाएगी। अब Video के नीचे Right Side में 3 Dots पर Click करने के बाद Download पर Click कर विडियो को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर ले।
Computer में कैसे Download करे:
Computer में इस Trick के द्वारा Facebook Video Offline Download करने के लिए निम्न Steps Follow करे:
STEP 1:
Video के ऊपर Right Click कर “Copy video URL at current Time” पर क्लिक करे।

STEP 2:
Copy किये गए link को Browser में Paste कर Enter करे।

STEP 3:
अब www को mbasic से Replace कर Enter Press करे।

इसके बाद ऊपर बताए गए STEP 5 और 6 को Follow करे।
3rd Trick: Videoder App से Facebook Video Save कैसे करे?
3rd Trick के द्वारा अपने Smartphone से Facebook Video Download करने के लिए आपको एक Facebook video download app अपने Smartphone में install करनी होगी। यह App आपको Google Play Store पर नहीं मिलेंगी। इसे आपको इसकी Official Website से ही Download करने के बाद अपने मोबाईल में install करना है। जिसका Link में नीचे दे रहा हूं:
VIDEODER Official Website link: https://www.videoder.com
इसकी Website पर आने के बाद Download App पर Click करें।
Download होने के बाद इसे install करें। Installation की ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक को follow करें: https://www.videoder.com/how-to-install-videoder-on-phone
STEP 1:
App install होने के बाद फेसबुक की एप्लीकेशन में जाए और जिस भी फेसबुक वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसके नीचे Share वाले Option पर क्लिक करें।

STEP 2:
इसके बाद More Options पर क्लिक कीजिए।
STEP 3:
अब आपके सामने आपके मोबाइल में जितने भी Applications हैं जिन पर आप शेयर कर सकते हैं वह दिखाई दे जाएंगी जिनमें से Videoder की एक App “Download|Watch” के नाम से भी होगी। उस पर क्लिक कीजिए।
NOTE: अगर यहां पर आपसे Login के लिए मांगता है तो आप अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर login कर ले।

STEP 4:
Click करते ही आपके सामने “VIDEO DOWNLOAD LINKS” के Options आ जाएंगे। जिस भी Format में आप वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
STEP 5:
इसके बाद “START DOWNLOAD” पर क्लिक करें।

“START DOWNLOAD” पर क्लिक करते ही Facebook Video Download होना Start हो जाएगी। जिसे डाउनलोड होने के बाद आप अपने मोबाइल की गैलरी में देख सकते हैं।
4th Trick: Computer me Facebook Video Download Kaise Kare?
STEP 1:
Facebook Login करने के बाद जो भी विडियो आपको download करनी हैं तो Video के ऊपर Right Click कर “Copy video URL at current Time” पर क्लिक करे।

STEP 2:
अब अपने मोबाइल के Browser जैसे कि Chrome, UC Browser में जाने के बाद इस वेबसाइट https://www.fbdown.net/ को Open करे। इस Site को Open करने के बाद कुछ इस तरह का Web Page Open हो जाएगा जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। यहाँ पर Copy किये हुए Link को Paste करे।

STEP 3:
Paste करने के बाद Download पर Click करे।
Download पर Click करते ही दो तरह के Options आते हैं:-
- 1. Download Video in Normal Quality
- 2. Download Video in HD Quality

STEP 4:
दोनों में से जिस भी Quality में आप विडियो Download करना चाहते हैं उस Option पर click करे।

STEP 7:
Click करते ही New Tab में वह Video Play हो जाएगी। अब Video के नीचे Right Side में 3 Dots पर Click करे तथा Download पर Click कर विडियो को डाउनलोड कर ले।
Conclusion (My Final Words)
तो दोस्तों अगर आप कोई भी Facebook Video Download करना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए किसी भी तरीके से फेसबुक से कोई भी वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं ऊपर बताए गए तीनों तरीकों में से अगर मैं अपने लिए Facebook Video Download करने के बारे में बात करूं तो तीसरे नंबर का तरीका मुझे सबसे ज्यादा पसंद है।
क्योंकि इसमें आपको केवल VIDEODER नाम की Application को एक बार अपने मोबाइल में install करना है और उसके बाद आप Direct Facebook की App से ही किसी भी Facebook Video को Offline Download कर सकते हैं।
आपको किसी और वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सिर्फ फेसबुक वीडियो ही नहीं आप चाहे तो इससे YouTube videos को भी Download इसी तरह से कर सकते हैं।
- यह भी पढ़े:
आशा करता हूं अगर आप Facebook Video Download करने के बारे में इंटरनेट पर सर्च कर रहे थे तो आज की यह जानकारी “Facebook Video Download kaise kare” “How to Download Facebook Video in Hindi” आपके लिए काफी Helpful रही होगी। इनमें से आपको कौन सा तरीका सबसे अच्छा लगा आप हमें Comment के जरिए जरूर बताएं और अगर आपका कोई सवाल है तो वह भी Comment के जरिए हम से पूछ सकते हैं।
अगर ऊपर बताए गए तीनों तरीकों में से किसी कारणवश कोई तरीका काम नहीं करता है तो इसके विषय में भी Comment के द्वारा जरूर सूचित करें ताकि हम उसमें सुधार कर सके। और आप सभी तक एकदम सही जानकारी पहुंचाई जा सके।
👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।