Computer की किसी भी Drive को Hide कैसे करें? Special Trick

How to Hide Computer Drive Step by Step in Hindi: दोस्तों, Computer की किसी भी ड्राइव को हाईड करना या छुपाना, मतलब कि उस ड्राइव को एक प्राइवेट तरीके से Access करना।

अब ऐसे में आप उस hidden ड्राइव या प्राइवेट ड्राइव के अंदर अपनी कुछ ऐसी Photos, Videos या कुछ भी ऐसे Personal Documents को Private तरीके से रख सकते है जिनको आप किसी के साथ Share नहीं करना चाहते, किसी को दिखाना नहीं चाहते है।

Normally ऐसा करने की जरुरत किसी को भी कब हो सकती है? मान लीजिये आपके पास जो PC/ या लैपटॉप है। उसको आपके आलावा आपके दूसरे Family Members भी Use करते है जैसे कि आपके भाई, बहन या आपके बच्चे और अगर आपने अपने कंप्यूटर में कुछ ऐसा प्राइवेट Stuff रखा हुआ है जो आप शायद ही किसी दुसरे के साथ शेयर करना पसंद करेंगे तो ऐसी Condition में आप काफी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है।

वैसे तो आपको Internet पर काफी सारे ऐसे Software मिल जाएंगे जिनके द्वारा आप किसी भी Folder पर Lock लगा सकते है और अपने सभी ऐसे Private Data को उस locked फोल्डर के अंदर रख सकते है। 

लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है अगर आपके साथ भी कुछ ऐसी Condition आती है तो आप यह तरीका अपना सकते है। आपको अपने कंप्यूटर में Folder Hide करने जैसा कोई भी Software install करने कि जरुरत नहीं पड़ेगी।

How to Hide Computer Hard Drive in Windows 10 in Hindi
Computer की Disk Hide कैसे करें?

हम बात कर रहे है कंप्यूटर की किसी भी ड्राइव को Hide करने या छुपाने की और उसको Private तरीके से Use करने की। Computer की किसी भी Local Disk को हाईड करने के बाद आप अपना सारा Private Data उस Drive के अंदर रख सकते है।

ऐसा करने के बाद कोई भी आपके PC में My Computer / This PC अगर खोलता है तो उसको वो hidden ड्राइव दिखाई भी नहीं देगी। तो चलिए जान लेते हैं कि आप अपने कंप्यूटर की किसी भी ड्राइव को कैसे हाईड कर सकते हैं? How can i Hide my Computer Drive in Hindi?

Computer ki Local Hard Drive ko Hide kaise Kare?

जैसा कि आप अभी image-1 मे देख सकते हैं मेरे कंप्यूटर में अभी 5 Drive है। और मैं यहां पर Videos (E:) नाम से जो Disk Drive है उसको Hide करना, मतलब छुपाना चाहता हूं ताकि वह Disk Drive यहां पर दिखाई ही ना दे।

Step-1 (image-2) इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप की Home Screen पर This PC वाले icon पर Right Click करने के बाद Manage पर क्लिक करना है।

Computer ki Kisi Bhi Drive ko kaise Chupaye?

Step-2 अब आपके सामने इस तरह की Window Open होकर आ जाती है जैसा की image-3 में दिखाई गई है। यहां पर आपको “Disk Management” वाले Option पर क्लिक करना है। “Disk Management” पर क्लिक करते ही Right Side में आपके कंप्यूटर में जितनी भी Drive हैं वह सभी नजर आ जाती हैं।

Computer PC me Kisi Bhi Drive ko Kaise Chupate Hai in Hindi?

Step-3 (image-4) आप अपने कंप्यूटर की जिस भी Disk/Drive को Hide करना चाहते हैं या छुपाना चाहते हैं उस पर आपको Right Click करने के बाद “Change drive letter and paths” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-4 (image-5) इस पर क्लिक करते ही एक Pop-up निकल कर आता है। यहाँ पर आपको 3 options मिलते हैं। Add, Change और Remove. इन तीनों में से आपको Remove वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

कंप्यूटर की किसी भी ड्राइव को कैसे छुपाये?

Step-5 (image-6) Remove पर क्लिक करते ही एक Conformation Pop-up फिर से आता है जिस पर लिखा होता है ” Some programs that rely on drive letters might not run correctly. Are you sure want to remove this drive?” तो यहां पर आपको Yes पर क्लिक करना है।

Step-6 (image-7) Yes पर क्लिक करते हैं एक Warning Pop-up आता है यहां पर भी आपको Yes पर क्लिक करना है।

Computer Tips & Tricks in Hindi

इन सभी Process को करने के बाद “Disk Management” में तो आपको वह ड्राइव दिखाई देती है जिसको आपने अभी-अभी हाईड किया है। लेकिन जब आप अपने My Computer / This PC में जाते हैं तो वहां पर आपको वह ड्राइव देखने को नहीं मिलेगी क्योंकि वह ड्राइव Hide हो चुकी है। जैसा कि आप image-8 में देख सकते हैं।

तो इस तरीके से आप Computer की किसी भी Local Drive को Hide कर सकते हैं छुपा सकते हैं और उसको Private तरीके से आप Use कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस तरीके से हम कंप्यूटर की किसी भी ड्राइव को Hide तो कर सकते हैं लेकिन अगर हमें उस Drive को फिर से देखना है। तो अपने This PC / My Computer में आपको क्या करना होगा? तो चलिए हम आपको इसका तरीका भी बता देते हैं।

Computer की Hide Drive को Unhide कैसे करें?

Steps-1 से Step-3 तक दोबारा से करे। कंप्यूटर की किसी भी छुपी हुई ड्राइव को Show करने के लिए आपको फिर से This PC/ My Computer वाले icon पर Right Click करने के बाद Manage पर क्लिक करना है। और उसके बाद Disk Management पर जाना है।

अब जो ड्राइव आपने हाईड कर रखी है। वह आप यहां पर देख सकते हैं। लेकिन उस ड्राइव को This PC/ My Computer में Show करने के लिए आपको उस पर राइट क्लिक करने के बाद फिर से “Change drive letter and paths” वाले Option पर क्लिक करना है।

Step-7 (image-9) इस पर क्लिक करते ही एक Pop-up निकल कर आता है। अब यहां पर आपको Add पर क्लिक करना है।

Computer Laptop Me Hard Disk Drive Hide Kaise Kare in Hindi?

Add पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का Pop-up निकल कर आता है जैसा कि आप image-10 मे देख सकते हैं। यहाँ पर आपको OK पर क्लिक करना है। OK पर क्लिक करते ही आपके कंप्यूटर की Hidden Drive फिर से Show हो जाएगी। जिसे आप This PC/ My Computer मे Check कर सकते हैं।

तो दोस्तों इस तरीके से आप अपने कंप्यूटर की किसी भी ड्राइव को Hide or Show कर सकते हैं। अगर आप उसे प्राइवेट तरीके से Access करना चाहते हैं। आशा करता हूँ यह जानकारी “Computer की किसी भी Drive को Hide कैसे करें?” आपको जरुर पसंद आई होगी! वैसे आपको यह Special Trick कैसी लगी हमे Comment के माध्यम से जरुर बताये।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, INDI GYAN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.