AWS (Amazon Web Services) में WordPress install कैसे करें?

AWS (Amazon Web Services) main WordPress Kaise install Karte Hain? दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं Amazon Web Services और WordPress के बारे में। Amazon Web Services एक काफी बड़ा क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म (Cloud Computing Platform) है।

अगर आप वर्डप्रेस पर अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट थोड़ा सा कम है और आप A2Hosting, Bluehost, Resellerclub, Siteground जैसे बड़े-बड़े Web Hosting Providers से Hosting लेने के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते हैं।

वैसे तो इंटरनेट पर ऐसी काफी सारी वेबसाइट है जो फ्री में आपको वेब होस्टिंग प्रदान करती हैं लेकिन उन पर भरोसा करना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप बिना Web Hosting खरीदे भी वर्डप्रेस पर एक ब्लॉग शुरू कर सकते हैं। आप Amazon Web Services पर पूरे 1 साल तक अपनी वर्डप्रेस की वेबसाइट को होस्ट कर सकते हैं जिसके लिए आपको एक भी रुपया देने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ResellerClub Web Hosting Discount OFFER

किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को पॉपुलर होने में कम से कम 6 से 7 महीने या फिर 1 साल का समय तो लगता ही है। आप खुद ही समझ सकते हो है Amazon कितनी बड़ी कंपनी है जिस पर आप आंख बंद कर भरोसा कर सकते हैं। इसीलिए दोस्तों Amazon की इस सर्विस का आप 1 साल तक फ्री में फायदा उठा सकते हैं।

तो चलिए अब बातें बहुत हो चुकी, चलते हैं अपने मुख्य टॉपिक की तरफ कि आप Amazon Web Services पर WordPress कैसे install कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon Web Services पर Sign up/Register करना होता है। चालिए समझ लेते हैं कि AWS (Amazon Web Services) पर Register कैसे करते हैं?

Amazon Web Services में Register कैसे करते हैं?

Step-1: image-1:सबसे पहले आपको Amazon AWS की वेबसाइट पर Visit करना है। या फिर आप Google पर Amazon AWS Search करेंगे तो जो सबसे पहला लिंक आता है उसे Open कर लीजिए।

How to install wordpress on aws free tier

Step-2: image-2: इस लिंक पर क्लिक करते ही आप Amazon AWS के Home Page पर आ जाएंगे। यहां पर आपको Screen के बिल्कुल Centre में Create a Free Account पर क्लिक करना है।

How to Start Blog on AWS (Amazon Web Services) in Hindi?
How to Create a Free Account on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide?

Step-3: हम आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाता है जैसा कि आप image-3 में देख सकते हैं। यहां पर आप Left Side में लिखा हुआ देख सकते हैं कि यह 12 महीने के लिए एकदम फ्री हैं। यहां पर आपको अपना Email Address, Password और जिस नाम से आप अपना AWS अकाउंट बनाना चाहते हैं वह डालकर Continue पर क्लिक करना है। AWS Account Name आप अपना नाम या फिर अपने ब्लॉग का नाम या वेबसाइट का नाम भी डाल सकते हैं।

How to Sign up AWS (Amazon Web Services) free tier in Hindi?
AWS (Amazon Web Services) me free account kaise banate hai?

Step-4: अब आपके सामने कुछ इस तरह का Page आ जाता है जैसा कि आप image-4 में देख सकते हैं। यहां पर आपको कुछ और इंफॉर्मेशन भी डालनी होती है जैसे कि आपका पूरा नाम, आपकी कंपनी का नाम यानी कि आपके ब्लॉग या वेबसाइट का नाम, आपका मोबाइल नंबर, Country और आपका पूरा एड्रेस। ये सभी Details सही तरह से डालने के बाद आपको नीचे Check Box को Mark करना है और Create Account and Continue पर क्लिक करना है।

How to host a Website or Blog on AWS (Amazon Web Services) in Hindi?

Step-5: अब आपके सामने एक Payment वाला पेज Open होकर आ जाता है जैसा कि आप image-5 देख सकते हैं। Amazon इस सर्विस के लिए आपसे ₹2 चार्ज करेगा जो कि बाद में आपके अकाउंट में Refund कर दिया जाएगा। यहां पर एक बात ध्यान रखने योग्य है कि Amazon AWS जो Rupay Card होता है उसको स्वीकार नहीं करेगा।

Steps to Create a WordPress Site on AWS Free Tier in Hindi Guide?

यहां पर आपको अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की डीटेल्स डालनी है। और सबसे नीचे अगर आपके पास पैन कार्ड है तो Yes पर क्लिक कर दीजिए और अगर नहीं है तो No पर क्लिक करने के बाद Secure Submit पर क्लिक करना है।

Step-6: image-6:अब आपने जो मोबाइल नंबर शुरू में डाला था उस पर एक OTP आता है जिसको आपको यहां पर डालना है। OTP डालने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना है।

How to install WordPress on EC2 machine on AWS in Hindi?

Step-7: image-7: अब आपके सामने Confirm Your identity वाला Page आ जाता है। आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर फिर से Confirm करना पड़ेगा तथा Captcha Code डालने के बाद Contact Me पर क्लिक करना है।

How to install WordPress on EC2 machine on AWS in Hindi?

Step-8: image-8: Contact Me पर क्लिक करने के बाद Computer की स्क्रीन पर बड़े बड़े अक्षरों में 4 डिजिट दिखाई देते हैं और आपने जो मोबाइल नंबर डाला था उस पर Amazon AWS Customer Care की तरफ से एक कॉल आती है जो 4 डिजिट आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई देते हैं उस कॉल के दौरान ही वह 4 डिजिट आपको अपने मोबाइल पर डालने होते हैं।

How to build a WordPress Website on AWS free Tier in Hindi Guide?

Step-9: image-9: जैसे ही आप ये 4 डिजिट अपने मोबाइल पर डालते हैं उसके तुरंत बाद आप की कंप्यूटर की स्क्रीन पर “Your identity has been verified successfully” लिखकर आ जाता है। अब आपको यहां पर Continue पर क्लिक करना है।

Full Setup of WordPress On AWS EC2 Amazon Web Services

Step-10: यहां पर आपको Amazon की तरफ से 3 तरह के अलग अलग प्लान देखने को मिलते हैं जैसा कि आप image-10 में देख सकते हैं। लेकिन जैसा कि मैंने आपको शुरू में ही बताया था कि Amazon पूरे 1 साल के लिए आपको फ्री सर्विस Provide कर रहा है जोकि इसके Basic Plan में मिलती है। अब आपको यहां पर Basic Plan के नीचे Free पर क्लिक करना है।

Full Setup of WordPress On AWS EC2 Amazon Web Services

Step-11: अब आप कुछ इस तरह के पेज पर पहुंच जाते हैं जैसा कि आप image-11 में देख सकते हैं। यहां पर अब आपका Amazon AWS Account पूरा हो चुका है। अब आपको Sign in to the Console पर क्लिक करना है।

How to install WordPress on AWS Step by Step Guide in Hindi?

Step-12: image-12 or 13: इसके बाद आप पहुंच जाते हैं Amazon Web Services के Sign in Page पर। यहां पर पहले आपको अपनी Email ID डाल कर Next पर Click करना है और फिर Password डालने के बाद Sign in पर क्लिक कीजिए।

How to Build and Launch a WordPress Site on AWS in Hindi?
How to Build and Launch a WordPress Site on AWS in Hindi?

अब आप (Amazon Web Services) AWS Management Console के पेज पर आ चुके हैं। जब आप पहली बार AWS में Sign in करते हो तो आपको कुछ इसी तरह का AWS Dashboard देखने को मिलता है जैसा कि आप image-14 में देख सकते हैं। तो दोस्तों Amazon Web Services में वर्डप्रेस इंस्टॉल करने के लिए हम इसका पहला पड़ाव यानी कि अमेजॉन वेब सर्विसेज का Sign up Process पूरा कर चुके हैं।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide?

Sign up Process पूरा करने के बाद अब हमें AWS के अंदर वर्डप्रेस को इंस्टॉल करना है। तो चलिए समझ लेते हैं कि आप AWS (Amazon Web Services) के अंदर वर्डप्रेस कैसे इनस्टॉल कर सकते हैं?

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services)?

Amazon Web Services (AWS) Main WordPress Kaise install Karte Hain?
Step-1: image-15: Amazon Web Services (AWS) में Sign in करने के बाद आपको ऊपर Services पर Click करना है। यहां पर आपको काफी सारी Categories के अंदर बहुत सारे Options मिलते हैं। WordPress install करने के लिए आपको Compute वाली Category में EC2 को Select करना हैं।

How to Setup EC2 on AWS to Run a WordPress Website in Hindi?

EC2 AWS का क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफ़ॉर्म है जो आपको वर्चुअल मशीन बनाने और वर्डप्रेस जैसे Web App चलाने की अनुमति देता है।

Step-2: अब आप कुछ इस तरह के पेज पर पहुंच जाते हैं जैसा कि आप image-16 में देख सकते हैं। यहां पर आपको Launch instance पर क्लिक करना हैं।

How to Create a WordPress Blog or Website on AWS (Amazon Web Services) in Hindi?

Step-3: image-17: Launch instance पर क्लिक करने के बाद Left Side में आपको 4 Options दिखाई देते हैं

1. Quick Start
2. My AMI’s
3. AWS Marketplace
4. Community AMI’s

How to Make Word Press Website on AWS (Amazon Web Services) using Bitnami in Hindi?

अब आपको AWS Marketplace पर क्लिक करना हैं और ऊपर Search Bar में आपको WordPress type करने के बाद Enter Press करना हैं। अब यहां पर आपको सबसे पहले ऑप्शन WordPress Certified by Bitnami के सामने Select क्लिक करना हैं।

Step-4: image-18: इसके बाद आपके सामने WordPress Certified by Bitnami के नामे से के Pop-up आता है बस आपको Continue पर क्लिक करना है।

How to install Bitnami WordPress on AWS (Amazon Web Services) Step by Step guide in Hindi?

Step-5: अब यहाँ पर आपसे Instance चुनने के लिए पूछा जाता है। आपको नीचे काफी सारे Options मिलते है। image-19 के अनुसार आप 2nd नंबर पर देख सकते है t2 micro के just नीचे लिखा हुआ है Free tier eligible. आप इसे चुनने के बाद ‘Configure instance details’ पर क्लिक कीजिये।

What is AWS (Amazon Web Services) free tier to install a WordPress Website in Hindi?

Step-6: image-20: Configure Instance Details वाले पेज पर आने के बाद आपको सिर्फ एक Setting बदलनी है बाकी बिल्कुल जैसा है वैसे ही रहने देना है। आपको Auto-assign Public IP के सामने Enable को Select करना है और इसके बाद Review and Launch पर क्लिक करना है।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) Step by Step Guide in Hindi With Pictures?

Step-7: image-21: यहाँ पर आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है बस आपको नीचे Launch पर क्लिक करना है।

How to create instance on AWS to install WordPress Website in Hindi?

Step-8: अब आपके सामने एक Pop-up आता है जिस पर लिखा होता है “Select an existing key pair or create a new key pair”. यहाँ पर आपको Choose an existing key pair पर क्लिक करने के बाद 3 Options दिखाई देते है जिनमे से आपको Create a new key pair को चुनना है। और Key pair name में कोई नाम देना है।

Amazon me WordPress kaise install kare?

आप यहाँ पर अपने हिसाब से कोई भी नाम दे सकते है जैसे की मैंने AWS WordPress Key नाम दिया हुआ है। और Download Key Pair पर क्लिक करने के बाद Launch Instances पर क्लिक करना है।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide with Pictures?

Launch Instances पर क्लिक करते ही कुछ इस तरह की Processing होने लग जाती है जैसा कि आप image-23 में देख सकते है। इस Processing को पूरा में थोडा-सा समय लग सकता है तो कृपया आप यहाँ पर थोडा सा धेर्य रखे।

Step-9: यह सारी प्रोसेसिंग पूरी होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाता है जैसा कि आप image-24 में देख सकते हैं यहां पर थोड़ा सा नीचे की तरफ Scroll करने के बाद View instance पर क्लिक करें।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide with Pictures?

image-25: अब आपका Amazon AWS का instance लगभग पूरा हो चुका है Status Checks में शुरू में initializing मोड Show करता है। जिसको Active होने में लगभग 2 से 3 मिनट तक का समय लग सकता है आपको यहां पर थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide with Pictures?

Step-10: image-26: इससे थोड़ा सा आगे IPv4 Public IP के नीचे एक IP Address लिखा होता है। यहां से आपको इस IP Address को कॉपी करना है।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide with Pictures?

image-27: और New Tab ओपन कर इसे Address Bar में Paste करने के बाद Enter Press करना है।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide with Pictures?

image-28: Enter Press करते ही आप देखेंगे कि आपकी WordPress की Website Open हो जाएगी जो कि अभी WordPress के Default Page के साथ आपको दिखाई देगी। अभी यहां पर हमने किसी भी तरह की Editing नहीं की है किसी भी तरह की Theme मैंने अपलोड नहीं की है जो भी WordPress की अपनी Setting होती है Theme होती है वही यहां पर Active है।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide with Pictures?

Step-11: WordPress के Admin Panel में Login करने के लिए जो IP Address अभी आपने Paste किया है उसके आगे सिर्फ आपने /wp-admin और लगाना है और Enter Press करना है। कुछ इस तरह: 18.222.196.237/wp-admin. जैसे कि आप image-29 में देख सकते है।

How to Run Website or Blog after installing WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi?

image-30: Enter press करते ही आपके सामने WordPress का Login Dashboard आ जाता है। WordPress के Login Dashboard को Access करने के लिए यहाँ पर आपको एक Username और Password की जरुरत होती है।

Step-12: Username और Password प्राप्त करने के लिए आपको फिर से EC2 Management Console वाली Tab में जाना है। यहाँ से आप Instance ID के नीचे Right Click करे और फिर Instance Setting में जाए और Get System Log पर क्लिक करे। जैसा कि आप image-31 में देख सकते है।

How to Run Website or Blog after installing WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi?

Step-13: अब आपके सामने Green Color लिखे हुए काफी सारे Text के साथ एक Log file पॉप-अप window में दिखाई देती है। आपको इसे नीचे की तरफ धीरे-धीरे Scroll करते हुए जाना है और जहाँ पर भी Setting Bitnami application user password to और The default application user name is लिखा हो उसको Search करना है। ये दोनों Text चारो तरफ से ### के signs से घिरे होंगे। जैसा कि आप image-32 में देख सकते है।

How to find wp-admin username or password in AWS (Amazone Web Services) in Hindi?

यहाँ पर Setting Bitnami application user password to के आगे आपको आपका Admin Password और The default application user name is के आगे आपको आपका Admin Username मिल जायेगा। यहाँ से एक-एक करके आपको Username और Password कॉपी करना है और फिर से WordPress के Login Dashboard में आने के बाद इन्हें Paste कर Log In पर क्लिक करे।

जैसे ही आप Log In पर क्लिक करते हो आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के WordPress डैशबोर्ड पर आ जाते है। Congratulations, आप AWS (Amazon Web services) में सफलतापूर्वक WordPress install कर चुके हो। अब आप इसको अपने तरीके से Customize कर सकते हो।

How to Run Website or Blog after installing WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi?

तो दोस्तों इस तरीके से आप AWS (Amazon Web services) में WordPress install कर सकते हो हालाँकि आपकी वेबसाइट अभी केवल आपके IP Address पर ही Based है आप केवल IP Address के द्वारा ही इसे access कर सकते हो अपने Domain Name के द्वारा नहीं।

यदि आप अपनी AWS WordPress Website के लिए एक Domain Name को Connect करना चाहते हैं, तो आपको अपने डोमेन नाम को AWS के DNS Server से Connect करना होगा।

AWS WordPress Website में Domain Name कैसे Connect करें?

Step-1: image-34: AWS (Amazon Web Services) में अपनी WordPress वेबसाइट में Domain Name Setup करने के लिए Home डैशबोर्ड में जाने के बाद Services पर क्लिक करे। अब Networking & Content Delivery वाली Category में से Route 53 को चुने।

How to add a Domain Name to Your WordPress Website on AWS (Amazon Web Services) in Hindi?

Step-2: image-35: इस पेज पर आने के बाद DNS Management में Get started now पर क्लिक करे।

How to Point out Website Domain Name in AWS (Amazon Web Services) in Hindi?

Step-3: image-36: अब यहाँ पर Create Hosted Zone पर क्लिक कीजिये।

How to remove IP Address from AWS WordPress Website in Hindi?

Step-4: image-37: Create Hosted Zone पर क्लिक करते ही Right Side में एक छोटी-सी Window बनकर आ जाती है। यहाँ पर Domain Name के सामने जो भी आपके ब्लॉग या वेबसाइट का Domain Name है वह यहाँ पर Type करने के बाद Create पर क्लिक करे।

How to Create a Hosted Zone in Aws WordPress Website or Blog in Hindi?

Step-5: image-38: Hosted Zone में डोमेन नाम Add करने के बाद Create Record Set पर क्लिक कीजिये और Value में वो ही IP Address डाले जो Step-10: image-26 में Copy किया था और फिर Create पर क्लिक करे।

How to Create Record Set in AWS WordPress Website in Hindi?

Step-6: image-39: अब एक बार फिर से Create Record Set पर क्लिक कीजिये और इस बार Type में CNAME – Canonical name चुनने के बाद Value में अपना पूरा डोमेन नाम .com या .in जो भी हो के साथ टाइप करे और नीचे Create पर क्लिक करे।

How to Create a Hosted Zone in Aws WordPress Website or Blog in Hindi?

अब सभी Record आपके Hosted Zone में Domain Name के साथ Add हो चुके है।
ये सभी Record सही तरह से डालने के बाद कुछ इस तरह से सभी Record दिखाई देते है जैसा कि आप image-40 में देख सकते है।

How to Create a Hosted Zone in Aws WordPress Website or Blog in Hindi?

Step-7: image-41: अब आपको अपने डोमेन नाम रजिस्ट्रार वेबसाइट पर जाना है और Domain Name के आगे DNS पर क्लिक कीजिये। image-42: Page को थोडा-सा नीचे की तरफ Scroll करने के बाद Nameservers के नीचे Change पर क्लिक करे तथा image-43: Default और Custom दोनों में से Custom को चुने।

How to Change Nameserver in AWS WordPress Website in Hindi?

Step-8: AWS वाली Tab में वापस जाने के बाद image-44 के अनुसार Value के सभी चारो Address एक-एक करके Domain Name के Nameserver में Add करे और Save पर क्लिक कीजिये। ध्यान रहे Last में जो Dot लगा होता है Nameserver में Add करने के बाद उसे डिलीट कर दे।

AWS WordPress Website ke liye Nameserver kaise badlate hai?

अब आप थोडा-सा इन्तजार करने के बाद जब अपना Domain Name Browser के एड्रेस बार में टाइप करने के बाद Enter press करते है तो आपका ब्लॉग या वेबसाइट Domain Name के साथ Open होती है। इसका मतलब है कि आपने Domain Name AWS की WordPress Website के साथ सफलतापूर्वक Connect कर लिया है।

How to install WordPress on AWS (Amazon Web Services) in Hindi Guide with Pictures?

तो दोस्तों, इस तरह से आप में WordPress इनस्टॉल कर सकते हो। आशा करता हूँ यह लेख “AWS Me WordPress Kaise Install Kare?” आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रहा होगा। इस आर्टिकल से आपको काफी कुछ सीखने को मिला होगा। इसी तरह की और भी महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए बने रहे INDI GYAN के साथ।

अगर अभी भी इस आर्टिकल से सम्बंधित आप कुछ पूछना चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी बात लिख सकते है। मैं कम-से-कम समय में आपके हर सवाल का हल देने का प्रयास करता हूँ।

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, INDI GYAN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

6 thoughts on “AWS (Amazon Web Services) में WordPress install कैसे करें?”

  1. Corrected & Thanks to inform “Hitash Bhai”. Keep Supporting bcoz I’m nothing without your valuable Support.

    Reply
  2. I am really enjoying reading your well written Post. It looks like you spend a lot of effort and time on your blog. I have bookmarked it and I am looking forward to reading new articles. Thanks for this content.

    Reply

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.