TrueCaller कैसे काम करता हैं? How TrueCaller Works in Hindi?

TrueCaller Kaise Work Karta Hai in Hindi?: दोस्तों कुछ Applications ऐसी होती हैं जो आपको हर स्मार्टफोन यूजर के मोबाइल में लगभग मिल ही जाएगी। जैसे कि WhatsApp, Facebook, Instagram आदि।

ऐसी ही एक ऐप्लिकेशन है True Caller जो लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रखते हैं। True Caller एक काफी कमाल की एप्लीकेशन है। काफी Users के मन में यह आता हैं की आखिर TrueCaller काम कैसे करता हैं? How TrueCaller Works in Hindi?

अगर आपके मोबाईल पर किसी ऐसे नंबर से कॉल आती है जो आपकी Contact list मे Save भी नही है तो True Caller आपको बता देता है कि जिस अनजान नंबर से आपको कॉल आ रही है वह नंबर किस इन्सान का है?, उसका नाम क्या है?

तो ऐसे में काफी बार आपके मन में भी यह ख्याल आता होगा कि आखिर जिस इंसान का नंबर हमारे मोबाइल में सेव भी नहीं है तो कॉलिंग के दौरान उसका नाम हमारी मोबाइल की स्क्रीन पर कैसे दिखाई देने लगता है? 

आखिर TrueCaller काम कैसे करता है? कैसे TrueCaller की यह ऐप्लिकेशन पता लगा लेती है कि Calling करने वाले इंसान का नाम क्या है? ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते हैं तो आखिर तक इस पोस्ट को पढ़ते रहिए

क्योंकि आज की इस पोस्ट के अंदर हम आपको विस्तार से यही बताने जा रहे हैं कि True Caller काम कैसे करता है? (How TrueCaller Works in Hindi?)

How TrueCaller Works in Hindi?

TrueCaller Kaise Kaam Karta Hai? किसी भी अनजान नंबर का नाम कैसे बता देता है TrueCaller? दोस्तों आप में से काफी सारे स्मार्टफोन Users काम में लेते होंगे TrueCaller की ऐप्लिकेशन को।

How TrueCaller Works in Hindi? कैसे किसी भी अनजान नंबर का नाम बता देता है
TrueCaller कैसे काम करता हैं?

तो ऐसे में यह किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है जब आपके मोबाइल पर किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर उसका नाम सामने दिखाई देने लगता है। तो अगर मैं यहाँ पर बात करता हूँ एक Technical Concept की तो वह बहुत ही Simple सा है और आपको यह काफी आसानी से समझ में आ जाएगा

लेकिन अगर बात की जाए एक आम यूज़र की तो उसके लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है कि जो अनजान इन्सान आपके फोन की घंटी बजा रहा है वह कौन है और साथ मे अगर किसी Spam नंबर से कॉल आती है तो उसके बारे में भी आपको कॉल रिसीव करने से पहले ही मालूम चल जाता है।

तो दोस्तों यह कोई चमत्कार नहीं है इसका Concept बिल्कुल साधारण सा है। जिसे Crowd Sourcing कहते हैं। दोस्तों Crowd Sourcing की मदद से ही आपके पास Google Map मे Live Traffic जी जानकारी पहुंचाई जाती है। 

ठीक इसी प्लेटफार्म पर काम करता है TrueCaller भी। यानि कि आप ही के डेटा के द्वारा आप की ही मदद की जाती है। Crowd Sourcing बेसिकली ऐसे ही काम करता है जहां पर काफी बड़े स्केल पर पब्लिक से डाटा निकाला जाता है और बाद में पब्लिक के फायदे के लिए ही उसे इस्तेमाल में लिया जाता है।

truecaller working process in Hindi
Crowdsourcing

चलिए इसको एकदम साधारण शब्दों में समझने की कोशिश करते हैं। दोस्तों जो TrueCaller की App है जैसे ही कोई स्मार्टफोन यूज़र उसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करता है तो उसके मोबाइल की पूरी की पूरी कांटेक्ट लिस्ट सिंक हो जाती हैं TrueCaller Server के साथ मे। मतलब कि TrueCaller आपके मोबाइल में मौजूद सभी कांटेक्ट की जानकारी ले लेता है।

तो ऐसे में अब आप खुद सोच सकते हैं कि TrueCaller के पास कितने Millions of users है और इन Millions of users के पास कितने सारे कॉन्टेक्ट्स हैं? और ये सभी कॉन्टेक्ट्स मौजूद होते हैं TrueCaller Server के ऊपर।

तो ऐसे में अगर आपके पास कोई ऐसी कॉल आती है जो नंबर आपके मोबाइल में मौजूद नहीं है तो ऐसे में काफी ज्यादा Chances होते हैं कि वह नंबर इतने TrueCaller इस्तेमाल करने वाले Users में से किसी ना किसी मोबाइल में तो जरूर Add होगा।

ऐसे में जब भी आप के पास किसी अनजान नंबर से कॉल आती है तो TrueCaller उस नंबर को अपने डेटाबेस में सर्च करता है और आपके सामने निकाल कर ला देता है उस इंसान का नाम कि भाई जो आपको कॉल कर रहा है उस इंसान का नाम है राहुल, विकल्प, विशाल या जो भी है आपको बता देता है। 

लेकिन दोस्तों यह बिल्कुल भी जरुरी नही है कि जो नाम आपको TrueCaller की तरफ से दिखाया जा रहा है वह एकदम Correct है। क्योकि होता क्या है कि जो भी हमारा नम्बर है यह भी जरुरी नही है कि जितने भी हमारे जानने वाले है सभी के मोबाइल में हमारा नंबर एक ही नाम से Save हो।

अगर आपका नाम भूपेंद्र है तो हो सकता है किसी ने आप का नाम Bhupender BRO के नाम से, किसी ने Bhupender Bhai, किसी ने सिर्फ भाई के नाम से, आपके बच्चों ने सिर्फ पापा जी के नाम से, किसी ने मामा जी के नाम से या फिर किसी भी नाम से अपने मोबाइल में Save करके रख सकता है।

How TrueCaller Works in Hindi?
truecaller kaise chalta hai

काफी बार होता क्या है कि लोग आपके नाम के साथ साथ आपके काम या फिर जिस जगह पर आप रहते हैं उसके नाम को भी साथ में लिख कर Save कर लेते हैं जैसे कि मैं प्रोफेशनली एक डिजाइनर हूं और नोएडा में रहता हूं तो हो सकता है किसी ने मेरा नाम Bhupender Designer के नाम से Save किया हुआ हो और यह भी हो सकता है कि किसी ने मेरा नाम Bhupender Noida के नाम से Save किया हुआ हो।

अब ऐसे में अगर मैं किसी ऐसे इंसान को कॉल करते हैं जिसके पास मेरा नंबर नहीं है तो हो सकता है True Caller उसको मेरा नाम भूपेंद्र भाई दिखाएं या फिर भूपेंद्र डिजाइनर, भूपेंद्र नोएडा, या यह भी हो सकता है कि उसे सिर्फ भाई, पापा जी, या मामा जी के नाम से भी दिखाने लगे।

यही कारण होता है कि काफी बार कुछ लोगों का नाम गलत नाम से दिखाई देने लगता है क्योंकि पता नहीं किसने आपका नाम किस नाम से अपने मोबाइल में Save करके रखा हुआ है। इसके साथ-साथ कुछ लोग क्या करते हैं आपके नाम के साथ आपकी फोटो भी आपके नंबर के साथ Save करके रखते हैं तो ऐसे में काफी ज्यादा Chances बन जाते हैं कि True Caller पर आपके नाम के साथ-साथ आपकी फोटो भी दिखने लगे।

अब यहां पर दोस्तों एक बात और सोचने वाली है की अगर किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है उसके पास सिर्फ एक बेसिक सा कीपैड वाला मोबाइल है तो क्या उसका नंबर भी True Caller सर्वर पर होगा? क्या उसका नाम भी जब वह किसी अनजान इंसान के पास कॉल करता है उसको दिखाई देता है?

दोस्तों बिल्कुल Simple सा Funda है अगर आपके पास एक स्मार्टफोन नहीं है आप केवल कीपैड वाला एक साधारण सा मोबाइल यूज़ करते हैं तो कोई बात नहीं। आपका नंबर पता नहीं कितने ऐसे लोगों के पास उनके मोबाइल में सेव होगा जो एक स्मार्टफोन यूज करते हैं।

तो आपका नंबर भी True Caller उनकी कांटेक्ट लिस्ट से उठा लेता है और जब आप अपने साधारण से फोन से भी किसी को कॉल करते हैं तो आपका नाम भी सामने वाले को दिखाई देने लग जाता है।

तो ऐसे में लगभग बहुत ही कम चांस होते हैं कि True Caller Server पर आपका नाम नहीं हो। चाहे आपके पास एक बेसिक फोन हो या फिर एक स्मार्टफोन हो कोई फर्क नहीं पड़ता है True Caller कहीं ना कहीं से आपका नाम अपने सर्वर पर उठा ही लेता है।

दोस्तों अब आपको समझ में आ गया होगा कि Basically TrueCaller Ka Working Process Kya Hai? कैसे आपके फोन पर जब किसी अनजान नंबर से कॉल आती है उसका नाम दिखाई देने लगता है।

अगर आपको यह जानकारी “How TrueCaller Works in Hindi?” पसंद आई है या फिर आप के मन में कुछ और सवाल है जिसके बारे में आप जानना चाहते है तो आप नीचे Comment Box में अपनी बात लिख सकते है। धन्यवाद।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें और सदस्यता लें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, INDI GYAN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.