क्या आप Mobile की तरह ही Instagram Ko Computer Me Use करना चाहते हैं? क्योंकी कुछ Mobile Apps ऐसी होती हैं जिन्हे आप अपने Mobile Phone में तो इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन अगर आप उन्हें अपने कम्प्यूटर में Access करना चाहते हैं तो वह सही से काम नहीं करती।
Instagram ऐसी ही एक बहुत Popular Social App हैं। जैसा कि आप जानते ही होंगे कि Instagram एक Photo Sharing App हैं। और अगर आप Instagram ko PC Me Use करते हैं तो आप केवल Photos को देख सकते हैं कोई भी New Photo Upload करने का Options आपको नहीं मिलता हैं।
इसलिए अगर आप एक इंस्टाग्राम यूज़र हैं और आप इंस्टाग्राम को कंप्यूटर में भी मोबाईल के जैसे ही यूज करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला हैं क्योंकी इसमें मैं आपको बताउंगा कि Instagram ko Computer Me Use Kaise Kare? और Computer से Instagram पर Photo Upload कैसे करें?

Instagram Ko Computer Me Use Kaise Kare?
वैसे तो जो जिसके लिए बना हो उसे उसमें ही इस्तेमाल करना आसान होता हैं क्योंकि Instagram Mobile User के लिए बनाया गया है इसलिए इसे मोबाईल में तो हम सब अच्छे से इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन जब इसे कम्प्यूटर में इस्तेमाल करने की बात आती हैं तो इसे जुगाड ही कह सकते है। क्योंकि हम भारतीय अपनी जुगाड टेक्नोलॉजी के लिए दुनियां भर में जानें जाते हैं। इसलिए चलिए जानते हैं कि जुगाड टेक्नोलॉजी के द्वारा Instagram Par Computer se Photo Upload Kaise Kare?
How to Upload Photo on Instagram from Computer in Hindi?
इस Trick के लिए हम कम्प्यूटर में Google Chrome Browser का इस्तेमाल करेंगे क्योंकि यह सबसे अधिक Use किया जाने वाला ब्राउजर हैं। Google Chrome में Instagram को कैसे चलाए? इसके लिए आपको एक Chrome Extension install करना पड़ेगा।
चलिए इस पूरे Process को अब Step by Step समझते हैं।
सबसे पहले नीचे दिए गए Link पर क्लिक कर अपने Chrome Browser में Web for Instagram नाम का एक Chrome Extension install करें।
अब आप Chrome Web Store के Web for Instagram Extension Page पर पहुँच जाते हैं जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। यहाँ Add to Chrome पर क्लिक कीजिए।

Add to Chrome पर Click करते ही एक छोटा-सा Pop-up आता हैं अब “Add extension” पर क्लिक कीजिए।

कुछ ही देर में आपके Chrome Browser के Top Right Corner में एक Notification बनकर आता हैं “Web for Instagram has beeb added to Chrome” जैसा की आप नीचे image में देख रहे हैं।

अब जब भी आपको अपने Computer Me Instagram Use करना हो तो Chrome के Top Right Corner में बने उस Instagram के icon पर क्लिक करें। Mobile Screen की तरह ही एक Window Open हो जाएगी जिसमे आप अपने Instagram account की Login Details डालकर आसानी से बिल्कुल Mobile ke Jaise hi Computer Me Instagram Use कर सकते हो।

Instagram में Login करने के बाद बिल्कुल Mobile का Interface आपके सामने Computer Screen पर होगा। अब आप यहाँ से अपने Computer Se Instagram Me Photo Upload भी कर सकते हैं।
Instagram Ko Chrome Ke Incognito Mode Me Kaise Chalaye?
काफी बार लोग Google Chrome को Private Tab में भी मतलब Incognito Mode में भी use करते हैं। अगर आप Google Chrome Incognito Mode Me Instagram Ko Use करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने Browser में एक छोटी-सी Setting करनी पड़ेगी।
नीचे दी गई image के अनुसार Chrome के Top Right Corner में 3 Dots पर क्लिक कर उसके बाद More Tools > Extensions पर क्लिक करें।

अब आपने अपने Chrome Browser में जितने भी Extensions Add कर रखें होंगे उन सब की List आपके सामने आ जाएगी। उनमे से Web for Instagram के नीचे Details पर क्लिक कीजिए।

Details पर क्लिक करते ही Extension की पूरी डिटेल्स आ जाएगी। यहाँ पर आप Allow in incognito को ON कर दीजिये। बस अब आप Chrome के incognito Mode में भी आसानी से Instagram को Use कर सकते हो।

तो इस प्रकार आप अपने PC Me Instagram Ko Use कर सकते हो। आशा करता हूँ आपको यह जानकारी “Instagram ko Computer Me Kaise Chalaye?“ जरुर पसंद आई होगी? अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगी हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Facebook, Linkedin आदि पर जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सकें। धन्यवाद।
- Read More:
- Mobile Phone से Passport Apply कैसे करें?
- Instagram Photo, Video Download कैसे करें?
- Lost Mobile Phone को Track कैसे करें? (2022)
- Truecaller से अपना Name और Number कैसे Unlist करें?
- Wthout App के Mobile में किसी भी Folder और Files को Hide कैसे करें?
- WordPress पर अपना Blog Start कैसे करें? Ultimate Blogging guide