क्या आप इंटरनेट पर यह Search कर रहे हैं कि Instagram Photo Download Kaise Kare? तो आप एकदम सही Blog Post के साथ यहां पहुंचे हैं।
Instagram एक बहुत ही Popular Social Networking site हैं। मुख्य रुप से यह एक Photo Sharing Website हैं। अगर आप किसी और Platform से फोटो Download करना चाहें तो आप आसानी से Save कर सकते हो।
लेकिन Instagram पर आपको Photo Download करने का ऐसा कोई Direct Option नहीं मिलता हैं कि आप Photos, Videos और Stories को अपने Computer या Mobile Phone में Save कर सकें।
लेकिन फिर भी अगर आप Instagram Photo Download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप यह बहुत अच्छे तरीके से समझ चुके होंगे कि Instagram Photo Download Kaise Kare?
इंस्टाग्राम पर काफी ऐसे Page मिल जातें जिन पर अच्छे-अच्छे विचार Post किए जाते हैैं। लेकिन जब किसी का उन्हें डाऊनलोड कर WhatsApp पर या Facebook पर शेयर करने का मन हो तो फिर निराशा ही मिलती हैं।
लेकिन अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं तो इस Post में बताए गए Steps को Follow करके आप आसानी से Instagram से कोइ भी Photo, Video, Story को Download कर सकते हो।

इस बहुत ही काम की Instagram Trick से आप अपने Computer या Mobile दोनों से कोई भी Photo, Video, Story को आसानी से Save कर सकते हो।
चालिए अब ज्यादा समय न लेते हुए आपको इस Post के मुख्य Topic की तरफ ले चलते हैं कि इंस्टाग्राम से फोटो डाउनलोड कैसे करें?
Instagram Photo Download Kaise Kare?
Instagram Photo Ko Mobile Me Save करने के लिए आपको किसी भी तरह की Mobile App को install करने की जरूरत नहीं है। यहां पर आपको अपने मोबाईल में पहले से ही इनस्टॉल किसी भी Web Browser का इस्तेमाल करना हैं जैसे कि Chrome, Opera, UC Browser आदि।
मैं यहां पर इस Trick के लिए अपने मोबाईल में Install Google Chrome Browser का इस्तेमाल करने वाला हूं। सबसे पहले आप Instagram से जो भी Photo या Video Download करना चाहते हैं उसे इन्स्टाग्राम में Open करें।

इसके बाद उसके ऊपर Top Right Corner में बने 3 Dots पर क्लिक कीजिए ओर फिर Copy link पर क्लिक करें।
अब नीचे दिए गए लिंक को अपने Browser में Open करें।
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद मोबाईल ब्राउजर मे ingramer नाम की एक Website Open हो जाएगी। यहां आपको इन्स्टाग्राम से संबंधित Photo, Video, Profile, Stories, IGTV सभी के लिए Download Tools मिल जाते हैं।

थोड़ा सा नीचे की तरफ Scroll करें और जो लिंक आपने Instagram से Copy किया था उसे यहां Paste कर Search पर क्लिक कीजिए।
अब एक बार फिर थोड़ा-सा नीचे की तरफ Scroll करेंगे तो जो Photo या Video आप अपने मोबाईल में Save करना चाहते हैं वह आपके सामने आ जाएगी। अब Download वाले Option पर क्लिक कर Instagram Photo Download कर लीजिए। है ना कितना आसान? आप Mobile, Computer, Tablet किसी भी Device में इसी तरीके से Insta Photo Save कर सकते हों। आपको सिर्फ ऊपर बताए गए Steps Follow करने होंगे।

तो इस प्रकार आप Without any App Instagram Photo Save कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं आपके लिए यह जानकारी काफी Helpful रही होगी। आपको यह Post कैसी लगी? नीचे Comment Box के माध्यम से अपने प्यार भरे Comments आप हम तक पहुंचा सकते हैं और इस पोस्ट को और लोगो के साथ भी Facebook, WhatsApp आदि पर जरूर share करें।
- READ MORE:
INDI GYAN को समय देने के लिए धन्यवाद।
जय हिन्द–जय भारत