Computer में Android App install करने का सबसे आसान तरीका?

How to install Android Apps in Computer in Hindi: दोस्तों, आमतौर पर हम और आप Android apps अपने Android मोबाइल में ही इस्तेमाल करते हैं चाहे वो कोई Android Game हो या फिर कोई भी Other Android Application.

लेकिन कभी आपने सोचा है कि जो Android Games और Apps हम अपने मोबाइल में Access करते हैं Same वो ही आप अपने Desktop Computer या फिर Laptop में भी चला सकते हो?

इसीलिए आज की इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप किसी भी Android App को या कोई भी Android Game को अपने Computer मैं भी बड़ी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं और उसे Use कर सकते हैं।

How to Install Android apps in PC using Bluestacks in Hindi?

तो दोस्तो चलिए जान लेते हैं कि किस तरीके से आप किसी भी एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते है:-

Computer में किसी भी Android App को कैसे Install करे?

Step 1:- इसके लिए दोस्तों सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में एक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करना है जिसका नाम है Bluestacks. इसके लिए आपको क्या करना है आप बस आपको जाना है www.google.com में और वहां पर सर्च बार में टाइप कीजिए Bluestacks. और जो सबसे पहला लिंक है www.bluestacks.com वाला उस पेज को आप Open कर लीजिए।

कंप्यूटर में एंड्राइड Apps कैसे इनस्टॉल करें?

Step 2:- अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज Open हो जाएगा जैसा कि आप नीचे वाली इमेज में देख सकते हैं। आप बिल्कुल नीचे जाइये इस पेज के स्क्रॉल करते हुए तो वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Download Bluestacks के नाम से। आप यहां से इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिए।

Computer me Android App ya Game kaise install Kare

Step 3:- डाउनलोड करने के बाद आपको इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना है। यहाँ पर आपको सिर्फ Next पर क्लिक करना है।

how to install android apps on pc without any software in hindi

Step 4:- इनस्टॉल होने के बाद अब यहाँ पर आपको अब Finish पर क्लिक करना है।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

Step 5:- इस सॉफ्टवेयर के इंस्टॉल होने के बाद जब आप इस को ओपन करेंगे तो सबसे पहले जो ऑप्शन आपके सामने आएगा वह कुछ इस तरह का होगा जैसा की इमेज में दिखाया गया है। यहां पर आपको Sign in with Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

Step 6:- जैसे ही आप Sign in with Google वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा जैसा की नीचे वाली इमेज में दिखाया गया है। यहां पर आपको अपनी Gmail ID से Sign in करना होगा। आप अपनी Gmail ID और पासवर्ड यहां पर डाल दीजिए और Sign in कर लीजिए।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

Step 7:- अब आपके सामने कुछ इस तरह का ब्लैक कलर का पेज ओपन हो जाएगा जैसा की नीचे वाली इमेज में दिखाया गया है। यहाँ पर आपको अपनी Country Select करनी है ।और उसके बाद Red Mark वाले निशान पर क्लिक करना है।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

Step 8:- अब आपको यहाँ पर अपनी Gmail ID  का पासवर्ड एक बार फिर से डालना है। और उसके बाद Red Mark वाले निशान पर क्लिक करना है।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

Step 9:- अब आपके सामने Blustacks सॉफ्टवेर का कुछ ऐसा इंटरफ़ेस निकल कर आ जाएगा जोकि इसका HOMEPAGE होगा।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

 Step 10:- अगर आप नीचे Menu वाले Option पर क्लिक करते है तो इतनी Applications आपको देखने को मिल जाती है जोकि इस सॉफ्टवेर के साथ Default रूप से Installed आती है।

अब अगर आप यहाँ पर कोई भी एंड्राइड की ऐप्स या कोई भी एंड्राइड गेम इनस्टॉल करना चाहते  हो तो बस Play Store पर क्लिक करना है। जैसा कि हम सब अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर पर कोई भी App या Game इनस्टॉल कर लेते है वैसे ही यहाँ पर भी आपकों करना है।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

Step 11:- Play Store पर क्लिक करते ही आपके सामने एंड्राइड प्ले स्टोर ओपन हो जाएगा। अब आप यहाँ से कोई भी एंड्राइड की App या Game इनस्टॉल कर सकते है और उसको आप पूरे मज़े के साथ अपने कंप्यूटर पर चला सकते है जैसा कि हम अपने एंड्राइड मोबाइल में WhatsApp चलाते है। या फिर Candy Crush जैसा कोई भी खेलते है आप ठीक वैसे ही अपने लैपटॉप/कंप्यूटर पर कर सकते है।

How to install any android app or game in computer? Full Guide in Hindi

तो इस तरह से आप किसी भी Android App या फिर Game को बड़ी ही आसानी से अपने कंप्यूटर में भी Use कर सकते हो। आशा करता हूँ आज का यह आर्टिकल “How to install Android App in Computer in Hindi?” आपको जरुर पसंद आया होगा! आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे नीचे Comment के द्वारा जरुर बताये।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करे,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, INDI GYAN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.