How to make an android app for beginners 2020 in Hindi? दोस्तों, टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में Smartphone का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है। आजकल कंप्यूटर पर होने वाले 90% कामो को हम अपने मोबाइल पर भी कर लेते है।

इसका सबसे बड़ा कारण है कि आज की तारीख में लगभग हर चीज के लिए मोबाइल की Application मिल जाती है चाहे बैंक से सम्बंधित काम हो जैसे कि अपने अकाउंट में पैसे चेक करना, किसी को ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करना या कोई पेमेंट करना हो आदि।

चाहे समाचार पढ़ने हो या देखने हो, क्रिकेट देखना आदि सभी के लिए हजारो तरह की मोबाइल App मौजूद होती है। आजकल लगभग हर वेबसाइट की अपनी एक मोबाइल App होती है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए एक मोबाइल App बनाना चाहते है।

Android Mobile App Kaise Banaye in Hindi?
Android Mobile App कैसे बनाए?

आपकी भी अपनी कोई Website या Blog है तो आप खुद ही अपने लिए एक अच्छी Android Mobile Application बना सकते है। तो आज के इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि How to make an android app for beginners 2020 मतलब कि आप खुद ही अपने लिए मोबाइल की Application कैसे बना सकते है?

बिना Coding के Android App Kaise Banaye?

STEP 1: एक Apna Android App बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक वेबसाइट www.appypie.com पर जाना है। जोकि बिना किसी Coding और Programming के किसी भी तरह की मोबाइल Application को बनने के लिए सबसे Best वेबसाइट में से एक है।

इस वेबसाइट पर आने के बाद आपके सामने इसका कुछ इस तरह का Homepage आ जायेगा जैसा कि आप image-1 में देख सकते है। अब यहाँ पर आपको Get Started पर क्लिक करना है।

how to make an app in full hindi guide

STEP 2: Get Started पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आ जाता है जैसा कि आप image-2 में देख सकते है। यहाँ पर आप अपनी App का जो भी नाम देना चाहते है वह Enter App Name के नीचे लिखना है।

अपनी App का नाम डालने के बाद इसके नीचे Choose a Category  के अंदर काफी सारी Category के नाम दिए गए है जैसे कि Business, Information, Online Business, Photography etc.  इन सभी में से आपको अपनी Application की Category सेलेक्ट करनी है और इके बाद Next पर क्लिक करना है।

How to create android app online in Hindi

STEP 3: Next पर क्लिक करने के बाद आप image-3 जैसे पेज पर आ जाते है। यहां पर यह आप से आपके Facebook पेज का नाम डालने के लिए पूछता है। अगर आपके पास कोई Facebook Page है जिसे आप Use करते हैं तो आप यहां पर उसकी डिटेल्स डालने के बाद Next पर क्लिक करें। अगर आपके पास कोई Facebook का Page नहीं है तो आप Skip पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं।

How to Create an Android App in Appsgeyser? Full Guide in Hindi

STEP 4: जैसा कि आप image-4 में देख सकते है। इसके बाद आपके सामने जो पेज आता है वहां पर आपको अपनी वेबसाइट की डिटेल्स डालनी है यानी की आपको अपनी वेबसाइट का लिंक एड्रेस डालना है। जैसे कि मैंने अपनी एक वेबसाइट www.bknsolution.com का लिंक डाला हुआ है। अपनी वेबसाइट का लिंक डालने के बाद Next पर क्लिक करें। आप चाहे तो इस Step को भी Skip कर आगे बढ़ सकते हैं।

STEP 5: Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आ जाता है जैसा कि आप image-5 में देख सकते हैं। यहां पर आपको आपकी App किस तरह से दिखनी चाहिए?

Free Android Mobile Application kaise banate hai?

किस तरह का उसका Design या Layout होना चाहिए? इसके लिए आपको यहां पर काफी सारे Layout के Designs दिए हुए होते हैं इनमें से आप को अपनी मर्जी के हिसाब से कोई भी एक अच्छा सा Layout Design Select  करने के बाद Next पर क्लिक करना है।

STEP 6: अब आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस निकल कर आ जाता है जैसा कि आप image-6 में देख सकते हैं। यह वाला Step आपकी एप्लीकेशन के लिए काफी ज्यादा important होता है। 

यहां पर आप अपनी एप्लीकेशन में कौन-कौन से Features Add करना चाहते हैं? इन पर काम करना होता है जैसे कि Social, Multimedia, Contact, Commerce, Information & Beta आदि। आप यहां पर अपनी App के लिए Pages भी Create कर सकते हैं। जैसे कि:-

  • Login वाला Page आप अपनी App के अन्दर रखना चाहते हैं तो वह रख सकते हैं।
  • आप अपने हिसाब से Menu पेज Add कर सकते हैं।
  • आप किसी चीज के लिए Alert वाला पेज Add कर सकते हैं।
  • Terms and Conditions वाला पेज अगर आप ऐड करना चाहते हैं तो वह कर सकते हैं।
  • आप अपनी App के लिए Rate & Share वाला पेज भी ऐड कर सकते हैं।
how to make an android app for beginners Hindi Guide

Design Customization के अंदर आप अपनी एप्लीकेशन को पूरी तरीके से कस्टमाइज़ कर सकते हैं अपने हिसाब से आप जो भी फीचर अपनी App के अंदर रखना चाहते हैं वह यहां से Add कर सकते हैं।  सभी चीजें सही तरीके से करने के बाद आपको Save & Continue पर क्लिक करना है।

STEP 7: आप यहां पर आपको अपनी Email ID डालने के बाद Sign up पर क्लिक करना है। आप चाहे तो अपनी Facebook ID या Gmail ID से भी Sign up कर सकते हैं।

Free android software development in Hindi

STEP 8: Sign up करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जाता है जहाँ पर आपको अलग-अलग तरह के Plans देखने को मिलते हैं। जिनमे आपको Free Plan से लेकर 499/month, 999/month & 1999/month के तीन और Plans मिलते हैं। आप यहाँ पर अपने Budget के हिसाब से कोई भी एक Plan Select कर सकते हैं।

how to build a mobile app HIndi Guide

Plan Select करने के बाद आपकी Application Build-up होना शुरू हो जाती हैं। जोकि Android और IOS दोनो के लिए होती हैं। यहाँ पर आपको 10 से 15 Minutes तक इंतजार करना पड़ सकता है जब तक आपकी App ready होती है।

आप चाहे तो नीचे की तरफ आपको एक Option और मिल जाता है कि “Email me download link when ready” आप यहाँ पर Continue to My App पर क्लिक कर आगे बढ़ सकते हैं। या फिर जब तक आपकी App Ready होती है आप इंतजार कर सकते हैं।

best way to develop android app

STEP 9: App Ready होने के बाद आपके सामने इस तरह के दो Options आ जाते हैं जैसा कि आप image-10 में देख सकते हैं। यहाँ पर आपको Android और IOS दोनो के लिए अलग-अलग App Download लिंक मिलते हैं।

आप चाहे तो आपको QR Code की मदद से Scan कर डाउनलोड करने का Option भी मिल जाता है। Download करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में Install कर सकते हैं।

how to develop an ios app easy steps in Hindi

तो इस प्रकार से आप इस Website के द्वारा अपनी जरुरत और काम के अनुसार एक अच्छी-सी Android Mobile App बना सकते हैं।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें और सदस्यता लें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.