Lost Mobile Phone को Track कैसे करें? (2022)

Lost Mobile Phone Track Kaise Kare in Hindi? दोस्तों, आज के Technology के समय में Mobile Phone किसी कंप्यूटर से कम नहीं रह गया हैं हमारी Life से जुड़ी लभभग हर Personal और Professional चीजें आजकल एक छोटे से Smartphone में Store रहती हैं। इसीलिए शायद हम अपने साथ Mobile और Wallet दोनों में से मोबाईल को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं।

ऐसा में इसलिए कह रहा हूं कि अगर किसी कारणवश भगवान न करे कि आपका पर्स और मोबाईल दोनों एक साथ कहीं गुम हो जाएं या फिर खो जाएं तो आप मोबाईल फोन की वजह से ज्यादा चिन्तित महसूस करोगे। उस समय बस सिर्फ एक ही सवाल पूरे दिमाग में चक्कर लगाता रहता हैं कि अपने खोए हुए मोबाईल फोन को कैसे ट्रैक करें? How to Track lost Mobile Phone in Hindi?

इसीलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप अगर आपका Mobile Phone कहीं पर खो जाता हैं तो आप उसको कैसे वापस पा सकते हो? How to Find lost Mobile Phone in Hindi?

How to Track Lost Mobile Phone in Hindi?
Lost Mobile Phone Online Kaise Search Kare?

यहां पर ध्यान दें कि अगर आपका फोन एक Keypad वाला साधारण सा फोन हैं तो इस Trick के माध्यम से आप उस Phone को नहीं Track कर पाओगे। यह Trick केवल Smartphones के लिए ही Valid हैं।

How to Track lost mobile from IMEI Number? अगर आप किसी Keypad वाले फोन को Track करना चाहते हैं तो वह केवल उस फोन के IMEI Number से ही पता कर सकते हैं जिसके लिए आपको पुलिस की Help लेनी पड़ेगी। आप स्वयं उसको Track नहीं कर सकते हो। चलिए फिलहाल हम यह जान लेते हैं कि Smart Phone ko Kaise Track Kare?

मैं lost Mobile Phone को कैसे Track कर सकता हूँ?

भविष्य में इस तरह की समस्या से निपटने के लिए आपको अपने Smartphone में पहले से ही Phone के Tracking System को Activate करके रखना पड़ेगा। जिसके लिए आपके मोबाइल में Internet Connection और GPS System का Activate होना अनिवार्य है। अगर आपने मोबाईल गुम होने से पहले अपने मोबाईल में Tracking System को Enable करके रखा हुआ है तो बाद में Google की Help से आप अपने मोबाईल को आसानी से Track कर सकते हो।

Android Mobile में Tracking System को Activate कैसे करें?

How to Activate Tracking System in Android Mobile in Hindi? आजकल वैसे तो लभभग सभी स्मार्टफोन में Google की Find My Device नाम की एक Application in-built आती हैं। Find My Device एंड्राइड मोबाइल के लिए एक Free Mobile Tracker App हैं। अब से कुछ समय पहले इस App का नाम Android Device Manager था जिसे बाद में बदलकर Find My Device रख दिया गया।

Google की इसी एप्लीकेशन की मदद से आप अपने मोबाइल फोन को ट्रैक (Track Mobile Phone) कर सकते हैं, फोन को रिंग कर सकते हैं, और अगर आप चाहें तो फोन की internal और External Memory में जो भी आपका Personal Data है इसको Remotely Delete भी कर सकते हो।

अगर आपके मोबाइल पर यह एप्लीकेशन पहले से मौजूद नहीं है तो आप Google Play Store से भी इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं यह गूगल की ही एक Application है। आपके मोबाइल फोन के गुम हो जाने या खो जाने की स्थिति में आपको पहले से ही इस एप्लीकेशन में निम्न Settings Activate करके रखनी पड़ेगी। इसलिए नीचे दिए गए सभी Steps को ध्यानपूर्वक Follow करें।

  • 2). इसके बाद अपनी Gmail ID के द्वारा इस App में Sign in कर ले।
  • 3). Sign in करने के तुरंत बाद आपसे आपके मोबाईल की Current Location Access करने के लिए Pop up आता है आप यहां पर Allow पर क्लिक करें।

बस अब आपको कुछ और नहीं करना है अब आप चाहें तो इस App को Close कर सकते हो।

Note: अपने मोबाईल के खो जाने की स्थिति मे उसकी एकदम सही Location को Track करने के लिए आपके मोबाईल का GPS System का Enable रहना बहुत ही जरूरी होता हैं इसलिए मैं आपको Suggest करूंगा कि अपने मोबाईल का GPS हमेशा ON करके रखें।

अब ऊपर बताई गई सभी Settings आपने अपने मोबाईल में की हुई हैं और आपका मोबाईल कहीं पर खो जाता हैं, चोरी हो जाता हैं तो आपको ऐसे में Lost Mobile Phone को Track करने के लिए मैं यहां आपको Computer और Mobile दोनों तरीकों से Track करने के बारे में बताने जा रहा हूं। आप अपने मोबाईल को Track करने के लिए दोनों में से किसी भी तरीके को Try कर सकते हैं।

चलिए सबसे पहले हम Computer के द्वारा अपने lost हुए Mobile Phone का कैसे पता कर सकते हैं? यह जान लेते हैं:

Computer से Lost Mobile Phone को Track कैसे करें?

How to Track lost mobile with Gmail Account? कंप्यूटर के माध्यम से अपने खोए हुए मोबाईल फोन को ट्रैक करने के लिए आपको Google की Help की जरूरत होगी। क्योंकि Find My Device Application Google की ही एक Phone Tracking App हैं। इसके लिए कंप्यूटर पर निम्न Steps Follow करें:-

  • 1). अपने कंप्यूटर के Browser में https://www.google.com की साइट Open करें और Google में Find My Device लिखकर सर्च करें।
How to Track Lost Mobile Mobile Phone in Hindi?
  • 2). इसके बाद Search results में आने वाले सबसे पहले Result पर Click करें।
Lost Mobile Phone Finder India
  • 3). अब यहां पर आगे बढ़ने से पहले आपको अपनी Gmail ID से Sign in करना होगा। ध्यान रहे यहां पर आपको अपनी उसी Gmail ID से Sign in करना हैं जिस ID से आपने अपने मोबाईल में Find My Device में Sign in किया हुआ था।
  • 4). Sign in करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह की information आ जाएगी जैसा कि आप नीचे image में देख सकते हैं। अगर उस समय आपके मोबाइल में internet Connection और GPS On होगा तो आपके मोबाइल की एकदम सटीक Current Location आपके सामने कंप्यूटर पर Google Map के द्वारा दिखाई दे जाएगी।
How to Find Lost Mobile Phone In Hindi?

NOTE: अगर उस समय आपका मोबाइल Switch off है या किसी कारणवश इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध नहीं है तो जैसे ही आपका मोबाइल Switch On होगा और इंटरनेट की कनेक्टिविटी उसको प्राप्त होगी तो आपकी Gmail ID पर आपके खोए हुए मोबाइल की Current Location Email के द्वारा भी भेज दी जाएगी।

Find My Device की Site पर Sign in करने के बाद आपके सामने मोबाईल का Model Number और internet से हुई Last Connectivity की information आ जाती हैं। यहां पर आपको तीन options और देखने को मिलते हैं। Play Sound, Secure Device और Erase Device. चलिए एक-एक करके इन Options के बारे में Details में समझते हैं:-

1). PLAY SOUND:

काफी बार क्या होता है हम अपना मोबाइल घर में या ऑफिस में कहीं इधर उधर रख कर भूल जाते हैं। तो इस स्थिति में अगर आप Find My Device के “Play Sound” option को इस्तेमाल में लेते हैं तो आपका मोबाइल पूरे 5 मिनट तक Full Volume में Ring की करता रहेगा चाहे आपका मोबाइल Silent या Vibrate Mode पर भी क्यों न हो।

Khoya hua Mobile Phone Kaise pata kare in Hindi?

2). SECURE DEVICE:

अगर आपका मोबाईल खो गया हैं तो Find My Device के “Secure Device” option के द्वारा जिसको भी आपका मोबाईल मिला हैं आप उस इंसान को आपका मोबाईल लौटाने से संबंधित कोई भी Message भेज सकते हो।

Find My Device ko Kaise Use Kare in Hindi?

इसके साथ-साथ आप एक Mobile Number भी भेज सकते हैं जिससे कि अगर वह इंसान आपका खोया हुआ मोबाईल लौटाना चाहता है तो वह उस नंबर पर आपसे संपर्क भी कर सकता हैं।

3). Erase Device:

ऊपर बताए गए दोनों Options को इस्तेमाल में लेने के बाद भी अगर आपको लगता है कि शायद अब आपका मोबाईल नहीं मिलेगा तो आप Erase Device वाले Option को Try कर सकते हो।

How to Delete Data from Lost Smartphone in Hindi?

हर किसी के मोबाइल में सबका अपना पर्सनल Data होता है। कोई नहीं चाहता कि कोई भी उसके Personal Photos, Videos, Emails, WhatsApp, Facebook Instagram आदि का गलत न इस्तेमाल करें। इसके द्वारा आप अपने मोबाईल में Store पूरे के पूरे Data को Remotly Delete कर सकते हो।

Note: कृपया यह ध्यान रखें कि एक बार अगर आपने इस Option के द्वारा अपने मोबाइल का पूरा Data Delete कर दिया तो उसके बाद आप उसको Find My Device के माध्यम से Search भी नहीं कर पाएंगे। फिर आप उसको Track भी नहीं कर सकेंगे। इसलिए इस Erase Device को तभी इस्तेमाल ले जब आपको लगे कि अब आपके मोबाइल के वापस मिलने के कोई Chances नहीं है।

तो दोस्तो अगर आपका मोबाईल फोन किसी कारणवश कहीं खो गया है तो आप Computer के माध्यम से अपने Lost Mobile Phone ko Track कर सकते हो। अब मैं आपको बताने जा रहा हूं कि आप किसी भी दूसरे के मोबाईल के द्वारा अपने Lost Mobile Phone ko kaise Track कर सकते हो?

Lost Mobile Phone को दूसरे फोन से Track करें?

अब ऐसा जरूरी भी नहीं है कि हर किसी के पास अपना Computer हो। अगर आपके पास अपना कंप्यूटर नहीं है और आप अपने Lost Mobile Phone Track करना चाहते हैं तो यह आप किसी दूसरे के मोबाईल फोन से भी कर सकते हो। आपको अपने किसी दोस्त का मोबाईल फोन लेना हैं और उसमे अगर Find My Device की Application पहले से ही install है तो उसे Open कर Sign in as Guest पर Click करें।

और अगर यह Application पहले से install नहीं है तो मोबाईल के Private Browser (incognito window) में Find My Device लिखकर Search करें। इसके बाद Find My Device की Site पर आने के बाद आपके सामने बिल्कुल वैसे ही Steps आ जाएंगे जैसे की Computer में थे।

मोबाईल फोन से अपने Lost Mobile Ko Track करने के लिए मोबाईल में भी बिल्कुल वैसे ही Steps Follow करें जैसे कि Computer में किए थे। मोबाईल में भी सभी Find My Device के सभी Options ठीक वैसे ही काम करते है जैसे कि कंप्यूटर में।

लेकिन दोनों ही स्थिति में आपके खोए हुए मोबाइल को ढूंढने के लिए यह जरूरी है कि आपका मोबाइल Switch On हो तथा उसमें Internet और GPS भी ON रहना चाहिए। क्योंकि आप खुद ही सोच सकते हैं जो मोबाइल आपके पास नहीं उसका Access आप केवल इंटरनेट के द्वारा ही कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के कुछ भी संभव नहीं है इसीलिए कोशिश करें कि आप अपने मोबाइल में Internet और GPS को हर समय ON ही रखें। पता नहीं कब वह समय आ जाए कि आपका मोबाइल कहीं पर गिर जाए, आप कहीं पर रख कर भूल जाए या फिर कोई आपका मोबाइल चोरी कर ले।

Conclusion:

दोस्तों आशा करता हूं आज की यह जानकारी “How to Track lost Mobile Phone in Hindi” आपके लिए काफी Helpful रही होगी। अगर किसी कारणवश आपके मोबाइल को लेकर आपके सामने इस तरह की स्थिति आ जाती है तो मैं यही उम्मीद करता हूं कि इस आर्टिकल की मदद से आप अपने खोए हुए मोबाइल को फिर से प्राप्त कर सके तभी इस आर्टिकल को लिखने का मेरा मकसद पूरा होगा।

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो कृपया हमें Comments के माध्यम से जरूर सूचित करें तथा अगर आपके मन में इस टॉपिक से संबंधित कुछ और सवाल है तो वह भी आप कमेंट के द्वारा हम से पूछ सकते हैं। इस जानकारी को Facebook, WhatsApp, Twitter आदि Social Media Platforms के द्वारा अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी है जानकारी प्राप्त हो सके।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, INDI GYAN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.