How to unlist number from Truecaller in Hindi: हमने अपने एक पिछले आर्टिकल में काफी Details में बताया था कि “Truecaller क्या होता है और यह कैसे काम करता है?” Truecaller एक ऐसी Mobile Application बन चुकी है जो लगभग आपको हर Smartphone में देखने को मिल जाएगी।
Truecaller एक ऐसी App हैं जो आपके नंबर पर आने वाली Spam Calls को Automatically Block करने में मदद करता हैं इसके साथ साथ Crowd-sourcing Technology की मदद से यह कमाल की App आपको बताती है कि आपको कौन कॉल कर रहा है बिना इसके कि वह Unknown नंबर आपकी Contact list में Save भी नहीं हैं।
Truecaller की इसी Amazing Technology के बारे में हमने अपने एक Article “Truecaller कैसे काम करता है? कैसे किसी भी अनजान नंबर को पहचान लेता है?” में काफी विस्तार से समझाया हैं। Truecaller के बारे में विस्तार से जानकारी पाने के लिए आप इस Article को पढ़ सकते हैं।
आज के इस Article में हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर आप नहीं चाहते कि Truecaller के पास आपकी जानकारी रहे और आप उसके Database से अपने नाम की पहचान Remove करना चाहते हैं तो यह जानकारी आपकी इस समस्या का हल निकालने में पूर्णता सक्षम हैं।
आपको Truecaller से अपनी Details क्यों हटानी चाहिए?
जहां Truecaller App की मदद से हमें कुछ सुविधाएं मिलती है वहीं दूसरी तरफ हम अगर Truecaller के Hidden पहलू को देखें तो यह हमारी व्यक्तिगत जानकारी को भी अपने Paas Store करके रखता है।
यहां तक कि अगर आप Truecaller का इस्तेमाल भी नहीं कर रहे हैं आपने कभी भी Truecaller पर Sign up नहीं किया है तब भी आप की जानकारी Truecaller के पास उपलब्ध होती है जो कि कभी कभी चिंता का विषय भी हो सकती है।
काफी बार ऐसा होता है कि Truecaller पर आपका नाम सही नहीं दिखाई देता है यानी कि आपका जो Original Name है वह Truecaller के Database में गलत नाम से Store हो जाता है। जो कि बिल्कुल भी सही नहीं लगता है।
- Mobile Phone से Passport Apply कैसे करें? Step by Step Guide in Hindi?
- Driving Licence Online Apply कैसे करें? Step by Step Hindi Guide
अगर आप भी इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए Truecaller से अपने नाम को हटाना चाहते हैं ताकि Truecaller पर आपका नाम किसी को दिखाई ही नहीं दे तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको Truecaller से अपना नाम हटाने के दो तरीके बताने जा रहे हैं कि Truecaller से अपना नाम कैसे हटाए? जिनकी मदद से Truecaller के पास आपकी जो भी Information store है वह Remove हो जाएगी।
Truecaller से अपना Number कैसे Unlist करें?
How to Unlist Number from Truecaller? Truecaller से अपना मोबाईल नंबर हटाने के दो तरीके हैं और आपकी जरूरत के अनुसार आपको ये दोनों तरीके भी करने पड़ सकते हैं और केवल एक तरीके से भी आपकी समस्या का समाधान हो सकता हैं।

यहां स्थिति कुछ इस प्रकार हो सकती है कि अगर आप अपने Smartphone में Truecaller इस्तेमाल करते हैं या फिर काफी आपने Truecaller का इस्तेमाल किया था और इसके बाद Truecaller की App को आपने सिर्फ Uninstall कर दिया तो इस स्थिति में आपको दोनों Steps करने होंगे।
- MICR Code Kya hai? अपने Bank का MICR Code कैसे पता करे?
- IFSC Code क्या होता हैं? What is IFSC Code in Hindi
वहीं अगर आप अभी Truecaller का इस्तेमाल नहीं करते हैं और कभी आपने Truecaller का इस्तेमाल किया भी नहीं हैं लेकिन फिर भी Truecaller पर आपका नाम दिखाई देता है तो इस स्थिति में आपको केवल एक ही Step करना पड़ेगा।
1st – Way to Unlist & Remove Number from Truecaller?
Truecaller से अपना नंबर हटाने का पहला तरीका Truecaller unlisting:
1. अगर आप Truecaller App का इस्तेमाल करते हैं तो सबसे पहले आप Truecaller की App मे जाए और ऊपर Top Left Corner में 3 Lines पर क्लिक कीजिए।

2. अब सबसे नीचे Settings पर क्लिक कीजिए।

3. इसकी बाद नीचे Privacy Center पर क्लिक कीजिए।

4. Privacy Center में आने के बाद सबसे नीचे Deactivate पर क्लिक करें।

5. उसके बाद आपके मोबाइल की स्क्रीन पर एक Pop up आता है यहां पर Yes पर क्लिक कीजिए।

Yes पर क्लिक करते ही Truecaller की Application के अंदर से तो आपकी जो भी information होती है वह Permanently Remove हो जाएगी। लेकिन Truecaller के Database से Remove होने में इसको 24 hours तक का समय लगता हैं।
2nd – Way to Unlist & Remove Number from Truecaller?
Truecaller से अपना Number Remove करने का दूसरा तरीका:
अगर आप Truecaller App इस्तेमाल करते है और आपने अपने नंबर को Truecaller के साथ Register किया हुआ है तो आपको ऊपर बताया गया 1st तरीका करने के बाद नीचे दिया गया 2nd तरीका भी करना जरूरी हैं। और अगर आपने कभी भी Truecaller App का इस्तेमाल नहीं किया तो आप 1st तरीका न करके सिर्फ नीचे बताया गया 2nd तरीका ही कर सकते हो।
- 1. सबसे पहले इस Truecaller unlist page link पर click करे: www.truecaller.com/unlisting/
- 2. अब आपके सामे कुछ इस तरह का Page आ जाता है जैसा कि आप image-1 में देख सकते हैं। अब Page को थोडा सा नीचे की तरफ Scroll कीजिये।

- 3. यहाँ पर अपनी Country चुने।
- 4. जो Number आप Truecaller से Remove करना चाहते है वह Number डालें।
याद रहे नंबर डालने से पहले अपना Country Code जरुर लगाए जैसे की अगर आपका नंबर 1234567890 है ओर आप भारत से है तो आपको डालना है +911234567890 क्योंकि +91 India का Country Code हैं।

- 5. ” I’m not a Robot” Captcha को Select कर Verify करे।
- 6. Unlist Phone Number पर Click करे।
- 7. अब Confirmation के लिए एक Pop up आता है जैसा कि आप image-3 में देख सकते हैं। यहां एक बार फिर से Unlist Phone Number पर Click कीजिए।

8. ऊपर बताए गए सभी Steps सही तरह से करने के बाद अंत में एक Notification आता है जैसा कि आप image-4 में देख सकते हैं। जिसमें लिखा होता है कि आपके नंबर की Details Truecaller से हटने में 24 hours तक का समय लगता है।

Conclusion:
अब 24-34 hours के बाद किसी दूसरे मोबाईल फोन पर चैक करें कि क्या आपकी Information अभी भी Truecaller पर दिखाई देती हैं? वैसे Truecaller आपके नंबर को permanently Remove करने की guarantee नहीं लेता हैं इसीलिए आपको समय-समय पर यह Check करते रहना है और अगर फिर से कभी भी भविष्य में Truecaller पर आपका नामे दिखाई दे तो आपको दूसरा तरीका फिर से करना चाहिए।
आशा करता हूँ यह जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस Article “Truecaller से अपना Name और Mobile Number कैसे Unlist करें in Hindi” के बारे में आप क्या सोचते हैं या फिर यह Article आपको कैसा लगा? Comment Box के जरिये अपने विचार जरुर लिखे।
👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।
this article is very helpful for me because I want to start this business
thanks a lot
I like your post a lot! You should write some more on this!