5 useful WhatsApp Tips and Tricks in Hindi

Useful WhatsApp Tips and Tricks for Making you an Advanced WhatsApp User: दोस्तों, आज की तारीख में WhatsApp आपको लगभग हर स्मार्टफोन के अंदर देखने को मिल जाएगा। अभी जितने भी Messaging Platform हैं उन सभी में WhatsApp ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है और जिसके साथ सबसे ज्यादा यूजर जुड़े हुए हैं

क्योंकि WhatsApp एक बहुत ही Simple user interface के साथ आता है इसीलिए अगर कोई नया यूजर भी WhatsApp के साथ जुड़ता है तो उसे WhatsApp इंटरफेस को समझने ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। 

लेकिन अगर आप WhatsApp मैसेंजर को काफी समय से इस्तेमाल कर रहे हैं तो हमें उम्मीद है कि आप WhatsApp के हर रूप से रूबरू हो चुके होंगे। लगभग WhatsApp कि हर एडवांस सेटिंग के बारे में आप जानते होंगे।

Best WhatsApp Tips & Tricks in Hindi

लेकिन फिर भी हम कुछ ऐसी Useful WhatsApp Tips and Tricks के बारे में बताने जा रहे हैं जो शायद से आप लोग नहीं जानते होंगे। हो सकता है इनमें से आपको कुछ Tricks के बारे में पहले से मालूम हो लेकिन Definitely सभी कि सभी Tricks के बारे में आप लोग नहीं जानते होंगे।

तो चलिए जान लेते हैं कुछ ऐसी Useful WhatsApp Tips and Tricks के बारे में जिनको इस्तेमाल करके आप एक WhatsApp के Advance User बन सकते हैं।

1. WhatsApp पर HD Photos कैसे भेजें?

WhatsApp पर किसी भी फोटो को बिना Quality कम हुए कैसे भेजे?

दोस्तों जब भी आप WhatsApp पर कोई फोटो या इमेज किसी को भेजते हैं। तो वह इमेज या फोटो सामने वाले इंसान के पास उस Quality में नहीं पहुंच पाती जिस Quality में वह Actual में होती है। उसकी Quality काफी ज्यादा Low और Compress हो जाती है।

तो क्या कोई ऐसा तरीका है जिसके द्वारा हम किसी भी फोटो या इमेज को जब किसी को भेजते हैं तो वे उसे उसी Quality में प्राप्त हो जो उसकी Actual Quality होती है। यानी कि अगर आप किसी को HD Quality में कोई फोटो भेजते हैं तो वह उसे HD Quality में ही प्राप्त होनी चाहिए।

अगर यह तरीका आपको नहीं मालूम है तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरीके से आप अपने WhatsApp से ही किसी को भी HD क्वालिटी की पिक्चर्स Send कर सकते हैं। 

Best WhatsApp Tips & Tricks in Hindi
HD or Actual Quality me Image/Photo WhatsApp par kaise bheje?

इसके लिए आपको सबसे पहले जाना है WhatsApp के उस कांटेक्ट के अंदर जिसको आप वह इमेज या फोटो भेजना चाहते हैं। अब आपको नीचे अटैचमेंट वाले आइकन पर क्लिक करने के बाद Documents वाले icon को सेलेक्ट करना है।

जैसा कि आप image-1 में देख सकते हैं। Documents वाले icon पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन की File Directory के अंदर आ जाते हैं। अब आप उस इमेज या फोटो की Location select कर उसे चुनें और जिसको भी आप भेजना चाहते हैं उसे Send कर दे।

जैसा कि आप image-2 में देख सकते हैं। इस तरीके से आप अगर कोई भी इमेज या फोटो किसी को भेजते हैं तो है उसके पास Original Quality में पहुंचती है उसकी Quality में थोड़ा सा भी फर्क नहीं पड़ता है।

2. WhatsApp Status Videos और Photo Download कैसे करें?

WhatsApp Status ki Video or Photo Download Kaise Karte Hai?

दोस्तों जबसे WhatsApp के अंदर यह Media Sharing Status वाला फीचर आया है तब से हमें WhatsApp के स्टेटस वाले फीचर के अंदर हमारे दोस्तों, रिश्तेदारों उनकी काफी सारे Photos या Videos देखने को मिलते रहते हैं जो कि वह अपने WhatsApp Status के तौर पर शेयर करते रहते हैं।

Screen Shot लेने के लिए आपको Volume Down Button + Power Button दोनो को एक साथ कुछ समय के लिए Press करके रखना है। आप Power Button + Home Key Button दोनों को एक साथ कुछ समय के लिए Press रखकर भी Screen Shot ले सकते है। लेकिन Screen Shot से आप केवल images को ही Capture कर सकते हैं किसी वीडियो को नहीं। 

लेकिन अगर आप उन Photos या Videos में से किसी को अपने मोबाइल में Save करना चाहते हैं तो WhatsApp के अंदर हमें यह फीचर नहीं मिलता है हम केवल उन फोटोस को देख सकते हैं अपने मोबाइल में Save नहीं कर सकते। या फिर आप Screen Shot ले सकते हैं।

अब Screen Shot के बारे में इतनी सारी बातें करने के बाद आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या कोई ऐसा भी तरीका है कि हम बिना स्क्रीनशॉट लिए ही किसी भी Status वाली फोटो या वीडियो को Save करके रख सकते हैं।

जी हां दोस्तों, हम आपको एक ऐसा ही तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप WhatsApp के स्टेटस वाले फीचर में शेयर की हुई किसी भी फोटो या वीडियो को बिना स्क्रीन शॉट लिए हुए ही आप अपने मोबाइल में Save करके रख सकते हैं और जब चाहे उसे आप देख भी सकते हैं।

5 Useful WhatsApp Tips Tricks you definitely need to know
WhatsApp के Status वाले फोटो और वीडियो को कैसे डाउनलोड करे?

WhatsApp Status wali Video or Photo ko kaise download karte hai?

इसके लिए आपको सबसे पहले जाना है अपने मोबाइल के फाइल मैनेजर के अंदर। यहां पर आपको फाइल मैनेजर की सेटिंग के अंदर जाने के बाद “Show Hidden Files” वाले option को Enable कर देना है। Enable करने के बाद Back जाएँ और Internal Storage को Select करे।अब WhatsApp वाले फोल्डर के अंदर जाने के बाद Media वाले फोल्डर पर क्लिक करें और सबसे नीचे Statuses वाले फोल्डर को Open करे। 

अब इस फोल्डर के अंदर आपको वह सभी Photos और Videos मिल जाएंगे जो भी आपने अभी-अभी WhatsApp Status के अंदर देखे थे। यहाँ से अब आप जिस भी Photo और Video को चाहे किसी भी दुसरे फोल्डर के अंदर Copy और Move करके रख सकते हैं। आप image-3, 4 और 5 में देख सकते हैं।

3. बिना नंबर Save किए WhatsApp पर मैसेज कैसे करें?

दोस्तों, काफी बार आपके साथ भी ऐसा जरुर हुआ होगा कि आपको किसी ऐसे इंसान को WhatsApp पर कुछ information या कुछ imagaes/Photos भेजनी पड़ी हो जिसका Contact Number आपके मोबाईल में या फिर यूँ कहा जाए कि आपकी WhatsApp लिस्ट में Add ही नही हो।

जब भी कभी ऐसी परिस्थिति आती हैं तो सबसे पहले आप उस इन्सान का मोबाईल नम्बर अपने मोबाईल में Add करते हैं। और फिर उसको आप WhatsApp पर जो भी Send करना चाहते हैं यह Send कर सकते हैं

लेकिन कितना अच्छा हो जब भी आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियों आए तो आपको वह मोबाइल नंबर अपने फोन में Save करने की ज़रूरत ही ना पड़े। बिना नंबर Add किए ही आप उस इंसान को जो भी चाहे WhatsApp पर Send कर सके। है ना कमाल का आईडिया। चलिए हम आपको बताते हैं कि आप WhatsApp के साथ यह खेल कैसे खेल सकते हैं?

How to Send WhatsApp Message to Anyone without Saving Number in Mobile?
बिना नंबर सेव किए हुए WhatsApp पर किसी को मैसेज कैसे करें?

इसके लिए आपको अपने मोबाइल की ब्राउज़र में एक वेब एड्रेस डालना पड़ेगा जोकि है:- https://api.whatsapp.com/send?phone=
इस Web Address को अपने मोबाइल के ब्राउज़र में डालने के बाद आपको इस एड्रेस के अंत में country code के साथ वह मोबाइल नंबर Add करना है जिसको आप WhatsApp करना चाहते हैं।

उदाहरण के लिए अगर आप 1234567890 इस नंबर पर कोई WhatsApp मैसेज भेजना चाहते हैं तो आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में कुछ इस तरह से यह Web Address डालना पड़ेगा:- https://api.whatsapp.com/send?phone=911234567890 

आप इसे Shortcut में ऐसे भी लिख सकते है: wa.me/1234567890 

ध्यान रहे आपको मोबाइल नंबर से पहले अपना कंट्री कोड Add करना जरूरी है जैसे कि India का कंट्री कोड 91 है। आप image-6 में देख सकते हैं। आपको इस वेब एड्रेस को सही तरह से काम में लेने के लिए किसी भी मोबाइल नंबर से पहले 91 लगाना बहुत जरूरी है।

यह Address और Mobile Number सही तरह से डालने के बाद जब आप इस WhatsApp Web Link को Open करेंगे तो आपके सामने उस नंबर के साथ आपके WhatsApp की एक Chat Window Open हो जाएगी। अब आप जो भी चाहे उस नंबर पर WhatsApp कर सकते हैं। आपको वह मोबाइल नंबर अपने फोन में Add करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

अगर आपको इस वेब एड्रेस को याद रखने में या टाइप करने में थोड़ी सी भी परेशानी महसूस होती है तो आप इसके लिए आप दूसरा तरीका अपना सकते हैं। 

How to Send WhatsApp Message to Anyone without Saving Number in Mobile?
How to Send WhatsApp Message to Anyone without Saving Number in Mobile?

जी हां, आप इसके लिए एक Application अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके रख सकते हैं। जिसका नाम है WhatsDirect. इस Applicationके install होने के बाद जब आप इस App को Open करेंगे तो बस आपको वह मोबाइल नंबर डालना है जिसको आप WhatsApp करना चाहते हैं और Send वाले Option पर क्लिक करना है। इसके बाद भी आपके सामने उस नंबर की वैसे ही एक Chat Window Open हो जाएगी। अब आप यहां से भी उस नंबर पर कोई भी WhatsApp मैसेज Send कर सकते हैं।

4. WhatsApp से Fix Low internal storage Problem ठीक करें?

दोस्तों, अगर आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज लगातार कम होती जा रही है आपको बार-बार यह मैसेज देखने को मिल रहा है कि “Your Phone Memory is Low” हो सकता है इसका सबसे बड़ा कारण आपके मोबाइल में इंस्टॉल WhatsApp ही हो।

क्योंकि जब भी आपको WhatsApp पर कोई Photo, Video या कोई Audio Message भेजता है या आप किसी को कुछ इस तरह से Photo, Video या कोई Audio Message Send करते हैं तो दोनों ही परिस्थितियों में यह सारा डाटा आपके मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में ऐड होता रहता है।

अगर आप काफी ज्यादा WhatsApp Use करते हैं तो हो सकता है यही Main कारण हो आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज फुल होने की। चलिए हम आपको बताते हैं कि इस प्रॉब्लम को आप कैसे WhatsApp के द्वारा ही Fix कर सकते हैं?

How to Fix Mobile internal storage Low Problem from WhatsApp?
मोबाइल की Low इंटरनल मैमोरी को WhatsApp के द्वारा कैसे ठीक करें?

इसके लिए आपको क्या करना है आपको सबसे पहले अपने WhatsApp की Settings के अंदर जाने के बाद “Data and storage usage” पर क्लिक करना है। आप इसके बाद storage usage वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने WhatsApp की एक ऐसी लिस्ट निकल कर आ जाती है जहां पर आप क्लियर ली देख सकते हैं कि आपके WhatsApp के किस कोंटेक्ट के साथ आपके फोन की कितनी इंटरनल स्टोरेज Use हो रही है।

यहां पर जिस भी WhatsApp कांटेक्ट की स्टोरेज आपको लगता है कि बहुत ज्यादा यूज़ हो रही है आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने उस WhatsApp कांटेक्ट की सारी डिटेल्स निकल कर आ जाती है जैसे कि:

  • आपने उस कांटेक्ट के साथ कितने WhatsApp मैसेज किए हुए हैं?
  • कितने Photos आपने उसको या उसने आपको भेजे हुए हैं?
  • कितनी Videos,
  • कितने Documents,
    कितने Audio Messages,
  • कितनी बार आपने और उसने एक दूसरे के साथ Location Share की हुई है? आदि।

आप image-7, 8 और 9 में देख सकते हैं। यह सारी चीजें आप यूज़ की हुई स्टोरेज के साथ देख सकते हैं। इसी Window मैं आपको सबसे नीचे की तरफ Manage Messages का एक ऑप्शन मिलता है आपको उस पर क्लिक करना है। अब आप यहां से जो भी Photos, Videos, Documents और Text Messages डिलीट करना चाहते हैं वह अपनी पसंद के अनुसार डिलीट कर सकते हैं।

5. बिना Mic Press किए लंबा ऑडियो मैसेज कैसे रिकॉर्ड करें?  

दोस्तों जब भी आप WhatsApp पर किसी को ऑडियो मैसेजेस भेजने के लिए ऑडियो रिकॉर्ड करते हैं तो आप को माइक वाले आइकन को लगातार Press करके रखना पड़ता है। यदि आप बीच में ही उस माइक वाले आइकन को छोड़ देते हैं तो जितना भी मैसेज रिकॉर्ड होता है वह चला जाता हैं

लेकिन अगर कभी आपको किसी को थोड़ा लंबा ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड करना पड़ जाता है तो माइक वाले आइकन को लगातार दबा करके रखने में थोड़ी सी परेशानी तो होती ही है। लेकिन दोस्तों हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसके द्वारा आप बिना माइक वाले आइकन को Press किए हुए ही अनलिमिटेड ऑडियो रिकॉर्डिंग वाला मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं।

How to Record Audio Message continuously without holding the Mic icon?
बिना Mic Press किए लंबा ऑडियो मैसेज कैसे रिकॉर्ड करें?

image-10 इसके लिए आपको करना क्या है आपको बिल्कुल वैसे ही Same Process follow करना है।आपको रिकॉर्डिंग वाले माइक आइकन को दबा कर रखना है 2 या 3 सेकंड तक Press रखने के बाद आप को माइक वाले आइकन के बिल्कुल ऊपर एक Lock वाला आइकन दिखाई देने लग जाएगा।

अब आपको करना क्या है आपको अपनी Finger या अँगूठे को ऊपर की तरफ Swipe करना है और उस Lock तक ले जाकर छोड़ देना है। अब आप देखेंगे कि आपका ऑडियो मैसेज जो है लगातार रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगा। आप जितना लंबा चाहे ऑडियो मैसेज रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसके बाद इसे Send कर सकते हैं।

आशा करता हूँ कि WhatsApp की ये काफी महत्वपूर्ण Tips & Tricks आपको पसंद आई होंगी और WhatsApp को Use करते समय आप इनको जरुर इस्तेमाल में लेंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर Share करें ताकि वो भी इस बारें में जानकारी प्राप्त कर सकें। धन्यवाद।


👇:ऐसी ही और महत्वपूर्ण पोस्ट पढ़ने के लिए:👇
अभी Blog News Letter को SUBSCRIBE करें,
यह बिल्कुल फ्री हैं।

About Author

Bhupender Bairagi

Bhupender Bairagi

Hello Friends, INDI GYAN ब्लॉग में आपका स्वागत हैं। मैं भारत के एक प्रान्त उत्तर प्रदेश के नॉएडा शहर का रहने वाला हूँ। मुझे शुरू से ही इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी के बारे में अधिक से अधिक जानने की रूचि रही हैं। इसलिए जो कुछ भी मैंने पढ़ा और इन्टरनेट के माध्यम से सीखा हैं उसे मैं यहाँ समय-समय पर आप लोगो के साथ शेयर करता रहता हूँ। आपके कीमती समय और हमे सपोर्ट करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.