अगर आप SmartPhone का इस्तेमाल करते हैं तो यह तो जाहिर सी बात हैं कि आप WhatsApp को भी जरुर Use करते होंगे! क्यों करते हैं ना? इसीलिए आप इस Post को पढ़ रहें हैं क्योंकि WhatsApp के जिस Feature की काफी समय से चर्चाए हो रही थी। Finally WhatsApp के Official Blog के अनुसार 06/Nov/2020 को WhatsApp ने वो Feature भारतीय Users के लिए भी Release कर दिया है। जी हाँ हम बात कर रहे है WhatsApp Pay यानि कि WhatsApp Payment Feature की।
जैसे आप Google Pay, PayTM और PhonePay के द्वारा सीधे अपने बैंक अकाउंट से ही पैसे का लेन-देन करते हो ठीक वैसे ही अब WhatApp ने भी इसी रहा पर अपने कदम बढ़ा लिए हैं।
हालांकि कुछ Users के लिए WhatsApp का Payment वाला Option 2018 में ही उपलब्ध हो गया था अगर मैं अपनी बात करू तो मेरी WhatsApp की Android App में यह Feature March 2018 में ही आ गया था। और मैंने कई बार इससे Payment भी की हैं।
भारत में WhatsApp के लगभग 400 मिलियन Users हैं लेकिन अब NPCI (National Payments Corporation of India) ने WhatsApp को Payment Option Users को देने की अनुमति दे दी हैं।
अगर आप भी अपने WhatsApp में इस Payment Option को Activate करना चाहते हैं तो अभी अपने WhatsApp को Google Play Store से Update कर ले, हो सकता हैं आप भी उन 20 मिलियन Lucky Users में आ जाए।
अगर Update करने के बाद आपके WhatsApp में Payment का Option Enable हो चुका है तो आप WhatsApp Payment Setup करने के लिए इस Post को Continue पढ़ते रहें।
इस महत्वपूर्ण पोस्ट में आप जानेंगे कि WhatsApp Payment क्या हैं? WhatsApp Payment Setup कैसे करें? और WhatsApp से Money Send or Receive कैसे करते हैं?
और अगर Update करने के बाद भी यह Option नहीं आया हैं तो इसके लिए एक स्पैशल ट्रिक हैं जिसके बारे में जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
WhatsApp Pay Kya Hai in Hindi?
WhatsApp Pay के द्वारा आप किसी को भी पैसे भेज सकते है या पेमेंट्स कर सकते है। और वो चले जाते है सीधे उसके बैंक अकाउंट में। WhatsApp Pay आपकी WhatsApp Mobile Application के अंदर ही Payment का एक ऐसा Option हैं जिसके द्वारा आप WhatsApp पर Message करने के जैसे ही Money Send और Receive भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से कोई App install करने की जरुरत नहीं हैं।

WhatsApp का यह Feature माननीय प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरु की गई सेवा “UPI” के साथ कार्य करता हैं। यह बिल्कुल भी मुश्किल कार्य नहीं हैं अगर आप एक बार WhatsApp Pay को अपने Bank Account के साथ Setup कर लेते हैं तो फिर आप सिर्फ WhatsApp पर Hello लिखने जैसे ही Direct उसके Bank Account में पैसे भेज और प्राप्त भी कर सकते हैं।
WhatsApp Pay में अपने Bank Account को Link कैसे करें यह भी Step by Step आपको इस Post में जानने को मिलेगा।
UPI kya Hai? What is UPI in Hindi?
WhatsApp में पैसे के लेन-देन में सबसे बड़ी भूमिका UPI System की ही रहने वाली हैं। लेकिन यह UPI क्या हैं? UPI की Full Form या पूरा नाम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस/Unified Payments Interface है। जो अभी तक का सबसे तेज और सुरक्षित पेमेंट सिस्टम हैं।
UPI को National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा बनाया गया हैं। UPI के द्वारा आप एक बैंक से दुसरे बैंक को पैसे का लेन-देन फटा-फट से कर सकते है यह एक तरीके से IMPS का ही एडवांस रूप है।
जैसे आपको पहले किसी को पैसे ट्रान्सफर करने के लिए उसके Account Number, Bank Name, IFSC Code आदि की जरुरत होती थी तभी आप उसको पैसे ट्रान्सफर कर सकते थे लेकिन UPI के माध्यम से आप सिर्फ उसकी UPI ID से ही पैसे भेज सकते हो जोकि एक Email ID की तरह ही होती हैं। यहाँ तक कि आप सिर्फ मोबाइल नंबर से भी Instant पैसे का आदान-प्रदान कर सकते हो।
UPI PIN Kya Hota Hai?
जैसे आपके ATM Card का पासवर्ड होता है और जब हम ATM से पैसे निकालने जाते है तो हमे 4 Digit का पासवर्ड डालना होता है। ठीक उसी प्रकार WhatsApp में UPI System के माध्यम से कोई Payment करने के लिए भी आपको UPI PIN डालना होता हैं।
लेकिन याद रखें यह UPI PIN जब आप किसी को Payment करते हो तभी डालना पड़ता हैं अगर आप किसी से कोई Payment ले रहें हो तो उस Condition में आपको किसी भी तरह का कोई Pin डालने की जरुरत नहीं हैं। सिर्फ आपको उसे अपनी UPI ID या जिस मोबाइल नंबर से UPI ID Registered हैं वो नंबर आपक बताना हैं और कुछ नहीं।
WhatsApp Payment से सम्बंधित कुछ जरुरी बातें
- WhatsApp Pay से Payment करने के लिए Sender और Receiver दोनों की ही WhatsApp App Update होना जरुरी हैं।
- Sender और Receiver दोनों की ही WhatsApp App में Payment वाला Option Enable होना चाहिए।
- जिसको आप पैसे भेजना चाहते हैं वह भी किसी-न-किसी UPI Platform पर Register होना चाहिए।
- जिस Mobile Number से आपका WhatsApp Account हैं वो ही आपके Bank में Register होना चाहिए नहीं तो आप WhatsApp Pay पर Register ही नहीं कर पाएंगे।
WhatsApp Pay के Advantages
- WhatsApp Pay से पैसे लेना और किसी को देना सिर्फ एक Hello लिखने जितना आसान हैं।
- अगर कोई WhatsApp Pay Use नहीं कर रहा हैं लेकिन किसी और Platform जैसे कि PayTM, PhonePE, Google Pay इनमें से किसी पर भी अपनी UPI ID बनाई हुई हैं तो भी आप WhatsApp से उसे पेमेंट भेज सकते हो।
- WhatsApp से ही आपके Chatting और Payment दोनों काम हो सकेंगे इसलिए आपको अपने मोबाईल में और अधिक Apps रखने की जरूरत नहीं है।
WhatsappPpayment Setup Kaise Kare या फिर WhatsApp Payment के द्वारा पैसे का आदान-प्रदान करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी Bank Account Details WhatsApp में Add करनी होगी। उसके बाद ही आप WhatsApp के Payment Features को इस्तेमाल कर पाएंगे।
WhatsApp में Bank Account Details Add कैसे करें?
STEP-1: Open WhatsApp & Click Payments: Update करने के बाद WhatsApp Open करें और Top Right Corner में Three Dots पर क्लिक करने के बाद अगर आपको यहां Payment का Option दिखाई देता हैं तो उस पर क्लिक कीजिए।

STEP-2: Add Payment Method: Payments पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाईल स्क्रीन पर कुछ ऐसा Interface आ जाता है जैसा कि आप ऊपर image-2 में देख सकते हैं। यहां Add Payment Method पर क्लिक कीजिए।
STEP-3: ACCEPT AND CONTINUE: Payments वाले Option पर Click करते ही आपके सामने “Send and receive money securely with UPI” वाला Message लिखकर आ जाता है। अब यहाँ पर आपको “ACCEPT AND CONTINUE” पर क्लिक करना है।
STEP-4 : Select Your Bank: Next Step में काफी सारे Banks की List आपके मोबाईल की स्क्रीन पर आ जाती हैं। इनमे से अपने Bank को चुने।

STEP-5: Verify your phone number: अब यहाँ पर आपको सबसे नीचे “VERIFY VIA SMS” पर क्लिक करना है।
STEP-6: Allow Permissions: आपसे यहां कुछ Permissions मांगता हैं उन सभी को Allow कर दे।
STEP-7: Select Sim Slot: उसके बाद अगर आप अपने मोबाइल में 2 Sim Cards Use करते है तो Next Window में आपको अपने मोबाइल के दोनों Sim Cards के Operator के नाम नजर आ जाते है। अब यहाँ पर आपको बहुत ध्यान से काम करना होगा।
आपको यहाँ पर वो वाला ही सिम सेलेक्ट करना है जो आपके बैंक में रजिस्टर्ड है। अगर आपके दोनों सिम अलग अलग बैंक में रजिस्टर्ड है तो इस कंडीशन में आपको वो सिम सेलेक्ट करना है जिस बैंक के द्वारा आप WhatsApp Pay से Payment करना चाहते है।

STEP-8: Select Bank Account to Add: अब उस Mobile Number से बैंक में कौन-सा Bank Account Linked हैं Verify होने के बाद उस Account Number के Last के 4 Digit आपको नज़र आ जायेंगे। उस पर क्लिक कीजिए।
STEP-9: Bank Account Added: Mobile Number और Bank Account Number Verify होने के बाद Bank Account Added लिखकर आ जाता हैं। यहाँ सबसे नीचे Done पर Click कीजिए।
जैसे ही आप Done पर Click करते हैं तो आपसे आपके बैंक एकाउंट के Debit Card मतलब कि ATM Card की Details Verify करने के लिए पूछा जाता है। जहाँ आपको एक UPI PIN Set करना होगा। यहां नीचे Continue पर क्लिक कीजिए।
NOTE: अगर आपने किसी भी UPI Platform जैसे कि PayTM, PhonePE, BHIM, Google Pay आदि पर पहले से ही इस बैंक अकाउंट के UPI PIN बनाया होगा तो यहाँ पर आपसे UPI PIN Set करने के लिए नहीं पुछा जायेगा।

STEP-10: Verify Debit Card: अब यहां पर आपको अपने Debit Card के Last के 6 Digit और Expiry Date Add करनी हैं। अपने Debit Card से चैक कर ये दोनों Details Add करने के बाद Next पर क्लिक करें।
STEP-11: SET UP UPI PIN: जैसा कि मैंने शुरु में ही बताया था कि WhatsApp Payment Function UPI पर कार्य करता हैं। इसलिए आपको यहाँ पर आपसे Security को ध्यान में रखते हुए एक UPI PIN set करने के लिए पूछा जाएगा। इसके लिए नीचे SET UP UPI PIN पर क्लिक कीजिए।
STEP-12: Enter OTP: अब आपके बैंक में Registered Mobile Number पर एक OTP आता हैं जो Automatically Add हो जायेगा और आप चाहें तो Check कर इसे खुद भी Type कर सकते हो। उसके बाद इसके नीचे आपको एक अपनी मर्जी के अनुसार एक UPI PIN Type करना हैं। Confirm करने के लिए एक बार फिर से UPI PIN ड़ालें।

ध्यान रखें जब भी आप किसी को Payment करोगे तो Payment करते समय हर बार आपको ये ही UPI PIN डालना पड़ेगा जैसा कि आप ATM से पैसे निकलते समय हर बार अपना ATM Password डालते हो। दो बार UPI PIN डालने के बाद नीचे Right के icon पर क्लिक कीजिए।
STEP-13: UPI PIN Set Successfully: अब एक छोटा-सा Pop-up आता हैं जिसपर इंग्लिश में लिखा होता हैं कि आपने अपने इस Account के लिए Successfully UPI PIN Set कर लिया हैं बस यहाँ OK पर क्लिक करें।
अब आप ऊपर image-14 में देखेंगे कि Payment Method के नीचे आपका Bank Account Add हो चुका होगा। आप चाहें तो फिर से Add Payment Method के द्वारा एक से अधिक Bank Accounts भी Add कर सकते हो।
तो आप ऊपर बताए गए तरीके से Step by Step WhatsApp Payment Setup कर लीजिए। अब आपने WhatsApp पेमेंट का Setup तो पूरा कर लिया है। चलिए अब जान लेते है कि WhatsApp Se Money Send Kaise Kare?
WhatsApp Se Payment Kaise Kare?
STEP-1: Open WhatsApp Chat: WhatsApp से Money Send or Receive करना बहुत ही आसान हैं। आप अपने जिस भी WhatsApp Contact को पैसे भेजना चाहते हो बस WhatsApp open कीजिये और उस contact पर क्लिक कीजिये।
STEP-2: Click Attachment icon & Payment: अब आपको नीचे Attachment वाले icon पर क्लिक करना है। उसके बाद यहाँ पर “Payment” वाले icon पर क्लिक करे।

STEP-3: Enter Amount: अब आपके सामने ठीक वैसा ही इंटरफ़ेस आ जायेगा जैसा कि आप जब किसी से WhatsApp पर चैटिंग करते है तब आता है। आप जितने WhatsApp Se Paise Transfer करना या पैसे भेजना चाहते है वो डाल दीजिये और Arrow वाले icon पर क्लिक कर दीजिये।

STEP-4: Enter UPI PIN: Send वाले icon पर Click करते ही Secure Payment Transaction के लिय आपसे हर बार UPI PIN डालने के लिए पूछा जाएगा जो आपने Payment Setup करते समय Set किया था। अब बस आप अपना वह UPI PIN डालकर Right वाले icon पर क्लिक करें।
आप जैसे ही अपना UPI PIN डालोगे तो ये पैसे तुरंत क्रेडिट हो जाएंगे उसके बैंक अकाउंट में जिसको आपने भेजे है।
तो अगर आपके WhatsApp में Update होने के बाद Payment Option आ जाता हैं तो ऊपर बताए गए तरीके से आप WhatsApp Payment Setup कर सकते हो और अपने किसी भी WhatsApp Contact को Paise Transfer और Receive कर सकते हो।
लेकिन अगर Update के बाद भी Payment Option न आए तो क्या करें? अपने WhatsApp Me Payment Option Kaise Laye? चलिए बताते हैं:
WhatsApp Me Payment Ka Option Kaise Enable Kare?
यह एक ऐसी ट्रिक हैं जिसे आप खुद नहीं कर सकते आपको इसके लिए किसी ऐसे अपने दोस्त या रिस्तेदार की Help लेनी पड़ेगी जिसके WhatsApp में Payment का Option आ चुका हो।
उसके WhatsApp में अपने नंबर को Open करें जैसे चैटिंग करते हैं और Attachment वाले icon पर क्लिक करने के बाद Payment पर क्लिक करें।

अगर आपके सामने ऊपर दी दोनों images में से कोई भी एक images आ सकती हैं अगर image-20 के जैसी स्क्रीन आती हैं तो NOTIFY पर क्लिक करें। और अगर image-21 के जैसी image आती हैं तो आपको अपना whatsapp पहले Play Store से Update करना पड़ेगा और अगर आप किसी और को पैसे भेजना चाहते हैं तो जब तक वह अपना WhatsApp Update नहीं कर लेता तब तक आप कुछ नहीं कर सकते।
image-21 वाली कंडीशन में तो बात रही किसी और की लेकिन आप तो अपने WhatsApp में Payment Option लाना चाहते हैं ना तो आपने तो अपडेट कर ही लिया होगा! बस अब NOTIFY पर क्लिक कीजिए।
Notify पर क्लिक करते ही अब अपना whatsapp Open करें और Top Right Corner में 3 Dots पर Click करके देखे। अब आपको यहां पर Payments का Option भी दिखाईं दे रहा होगा।
अब बस वो सभी Steps पूरे करें जो मैंने Payment Setup के लिए इस पोस्ट में ऊपर बताए हैं। Setup Process पर पहुँचने के लिए यहाँ Click करें।
अब ऐसा भी तो हो सकता हैं जिसको आप WhatsApp से पैसे भेजना चाहते हैं उसके WhatsApp में पहले से ही Payment का Option तो हो लेकिन उसने WhatsApp Payment Setup ही नहीं किया हुआ हो तो उस कंडीशन में भी जब आप उसको पैसे भेजने के लिए Payment पर Click करोगे तो भी बिल्कुल image-20 के जैसी ही स्क्रीन आएगी।

अब अगर आप NOTIFY पर क्लिक करते हो तो उसके पास एक WhatsApp Payment Link का Notification जाएगा कि आप WhatsApp Payment Setup Kare जैसा कि आप image-22 में देख सकते हो।
किसी भी UPI ID में WhatsApp से Paise कैसे Send करें?
ऐसा नहीं हैं कि आप WhatsApp से केवल उन्ही लोगों को पैसे ट्रान्सफर या पेमेंट कर सकते हो जो WhatsApp पर हो। आप UPI ID के द्वारा WhatsApp Payment इस्तेमाल न करने वालों को भी आसानी से Money Transfer कर सकते हो।
इसके लिए WhatsApp के Payment Feature में आने के बाद नीचे कार्नर में New Payment पर क्लिक करें। इसके बाद Send to a UPI ID पर click करें।

अब यहाँ जिसको आप पेमेंट करना चाहते हैं उसकी UPI ID ड़ाले और Verify पर क्लिक कीजिए। अगर वह UPI ID सही वेरीफाई होती हैं तो फिर आप उसे पेमेंट कर दे।
QR Code से WhatsApp Payment कैसे Send करें?
अगर आपको किसी ऐसे इंसान को Payment करनी हैं जिसका Mobile Number आपकी WhatsApp Contact List में नहीं हैं तो आप उसे QR Code के माध्यम से भी पेमेंट कर सकते हैं।
QR Code से किसी को Payment करने के लिए New Payment पर क्लिक करने के बाद Scan QR Code पर क्लिक करें। अब QR Code को Scan करने के लिए आपके मोबाइल का कैमरा On हो जाएगा।

और फिर जिसको आप पेमेंट करना चाहते हैं उसको अपने WhatsApp Payment में जाने के बाद Top Right Corner में QR Code पर क्लिक करने को कहें। इसके बाद अपने मोबाइल का QR Code Scanner उसके QR Code के ऊपर ले जाकर उसे स्कैन कर ले। एक बार Scan होने के बाद आपके WhatsApp में उसको Payment Send करने का Option आ जायेगा।
तो इस प्रकार आप WhatsApp Payment Setup कर WhatsApp के इस Payment Feature के द्वारा किसी को भी आसानी से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो। मैंने WhatsApp Pay के सभी जरुरी चीजों को इस पोस्ट में Cover करने की कोशिश की हैं ताकि आपको WhatsApp Payment Seup Kaise Kare और फिर WhatsApp Pay Se Payment Kaise Kare इससे सम्बंधित कोई भी परेसानी न हो।
अगर अभी भी आपको कोई प्रॉब्लम आती हैं तो कमेंट में आप अपनी बात लिख सकते हैं आपके हर कमेंट का मैं जल्द से जल्द जवाब देने की कोशिश करता हूँ। मैं आशा करता हूँ कि आपको यह Post जरुर पसंद आई होगी! इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिस्तेदारों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वो भी जल्द से जल्द इस जानकारी को प्राप्त कर सके। वो कहते हैं ना ज्ञान बांटने से ही बढ़ता हैं। धन्यवाद।