जय श्री श्याम दोस्तो: अगर internet पर Video Content से सम्बंधित किसी भी सबसे बड़े और Powerful Platform की बात की जाए तो मुझे नहीं लगता कि YouTube से अलग भी किसी का कोई और जवाब हो सकता हैं। YouTube पर entertainment से लेकर Education तक हर तरह की वीडियो हमारे लिए उपलब्ध होती है। YouTube के माध्यम से आप जो चाहे वह सीख सकते हैं हालांकि YouTube Video Download करने के लिए YouTube users के लिए कोई ऐसा option नहीं देता है कि users उसे अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकें।
वैसे अगर आप चाहे तो YouTube पर Offline Video Download Option के द्वारा किसी भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं जिसे बाद में आप YouTube की App के अंदर ही बिना किसी internet Connection के आसानी से देख पाएंगे।
जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि YouTube Google का ही एक प्रोडक्ट है इसीलिए Google Play Store पर भी आपको YouTube Video Download करने के लिए कोई भी Official Android Application नहीं मिलती है।

हालांकि YouTube से Video को Download करना YouTube की Terms Of Service के खिलाफ होता हैं। YouTube नहीं चाहता कि कोई भी user YouTube से वीडियो को किसी भी Third-party tool के द्वारा डाउनलोड करें।
लेकिन फिर भी अगर आप Third party tools के माध्यम से YouTube की किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए Best 8 Android YouTube Video Downloader Apps for free के बारे में बताने जा रहा हूं जिनमें से किसी को भी इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने मोबाइल की Phone Memory में या फिर SD Card में कोई भी YouTube Video Download कर सकते हो।
वैसे किसी भी Android Mobile में Default रूप से Google Play Store के अलावा अन्य किसी External Sources से Apps install करना Block रहता हैं। किसी भी External Sources से अपने एंड्राइड मोबाइल में Apps install करने के लिए निम्न Steps Follow करें।
- 1). Settings > Security में जाए।
- 2). Unknown Sources पर क्लिक करें।
- 3). अब एक Warning Pop up आता है OK पर Click करें।
YouTube Video Download करने के लिए Best 8 Android Apps
1). Videoder:

किसी भी एंड्राइड मोबाइल में YouTube Video Download करने के लिए Videoder एक बहुत ही कमाल की Video downloading Android App है।
सिर्फ YouTube से ही नहीं बल्कि आप बाकी Popular Video Sites जैसे कि Facebook, SonyLiv, Twitter, Instagramआदि से भी इसके द्वारा वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
इसका User interface एकदम Simple है जिसे आप Easily Navigate कर सकते हो। इसमें Low Quality से लेकर HD और 4K Quality तक की Video आप Directly अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
केवल Videos ही नहीं आप किसी भी वीडियो को MP3 Song के रूप में भी इस कमाल की App के द्वारा डाउनलोड कर सकते हैं। Video Download होने के बाद भी आप वीडियो को MP3 में आसानी से Convert कर सकते हो जिसके लिए आपको अलग से कोई Extra Pluging को install करने की जरूरत नहीं है।
इस Video downloading App की सबसे खास बात यह है कि किसी भी वीडियो के Link को Copy करते ही Automatically Video downloading link आपके मोबाइल की स्क्रीन पर Pop up के रूप में Show होने लगता है जिससे आपको बार-बार वीडियो डाउनलोड करने के लिए इस एप्लीकेशन को Open करने की जरूरत नहीं है।
Video Downloading के समय इसके Pause/Resume जैसे फीचर्स काफी Helpful होते हैं। Download होने के बाद भी अगर आप वीडियो को किसी और Resolution में फिर से डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका “Download in other Resolution” वाला Feature एकदम Perfect हैं।
कुल मिलाकर अगर आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल के लिए Best Free Video downloading App for Android को Search कर रहे हैं तो Videoder आपकी हर उम्मीद पर खरा उतरने की काबिलियत रखता है।
2). TubeMate:

TubeMate Video Downloader भी वीडियो डाउनलोड करने के लिए Best Video downloading Apps for Android की लिस्ट में काफी ज्यादा पॉपुलर App की श्रेणी में आता है।
यह भी आपकी वीडियो डाउनलोडिंग से संबंधित हर जरूरत को पूरा करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। चाहे वह YouTube, Facebook, Twitter, Instagram, TikTok आदि किसी भी Platform पर क्यों न हों।
Video Download करते समय इसमें भी आप Quality और File format पहले ही Select कर सकते हैं। किसी भी Video को MP3 Music में डाउनलोड करने का feature भी TubeMate को और भी खास बनाता है। लेकिन इसके लिए आपको Video to MP3 Converter App को अलग से install करना पड़ता हैं।
इस App को कुछ इस तरह से Design किया गया है कि किसी भी New User के लिए इसके interface से ताल-मेल बिठाने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होनी चाहिए।
वैसे TubeMate Mobile के लिए एक बहुत ही कमाल की Video downloading App है लेकिन इसको इस्तेमाल करते समय आपको बहुत सारी Advertisement देखने को मिलते हैं जोकि कभी-कभी काफी ज्यादा irretreating लगते हैं।
3). Instube:

Instube YouTube Video Download करने के लिए एक बहुत ही Customizable YouTube Video Downloader App हैं। यह HD और 4K Video downloading format को भी Support करता है।
YouTube की App से ही आप वीडियो को instube में Directly Share भी कर सकते हो जिससे Video downloading process काफी Fast हो जाता है।
Video Download होने के बाद अगर आप किसी वीडियो को Hide करना चाहते तो इसके अंदर ही आपको Video Hiding का भी Feature भी दिया गया है।
इसके द्वारा भी आप YouTube से अलग काफी सारी Sites जैसे कि Vimeo, Facebook, Dailymotion, Instagram, Tumblr, DailyTube, SoundCloud आदि बहुत सारी Sites से Video Download कर सकते हो।
4). SnapTube:

Best YouTube Video Downloading Apps की श्रेणी में SnapTube की भी अपनी एक अलग पहचान है। YouTube Video Download Kaise kare? आपके इस सवाल का SnapTube Video Downloader एकदम सही और सटीक जवाब हो सकता हैं।
इस App के Home Page पर बड़े-बड़े Thumbnail के साथ लगभग सभी Popular Sites जिनसे आप Videos Download कर सकते हैं Arranged की गई है।
SnapTube की सबसे खास बात यह हैं कि इसमें भी YouTube की तरह ही आप इसके Search Box के द्वारा Keywords से कोई भी Video Search कर सकते हैं। जिसमे Default रूप से YouTube की Videos ही Search होती हैं।
YouTube के अलावा Facebook, Instagram, Dailymotion, Twitter, Vimeo, Vevo, DailyTube आदि से भी Video Download करने के लिए उपयुक्त App हैं। Direct MP3 Download वाला Feature भी इसको और Useful बनाता है।
इसको आप SnapTube की Official वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। जिसमें App Purchase जैसा कोई Problem नहीं है। यह एक बिल्कुल Free Android Video downloading App हैं लेकिन एडवरटाइजमेंट आपको देखने को मिलेंगे।
5). KeepVid:

YouTube Video Download करने के लिए KeepVid भी एक बहुत ही Popular और Best Free Video downloading App हैं।
बाकी और Apps के मुकाबले यह Downloading के मामले में काफी Fast हैं। इसका UI (User interface) भी एकदम Simple है जिसे handle करने में कोई भी परेशानी नहीं होती हैं।
Video Downloading के लिए यह 320, 480p, 720p, 1080p से लेकर 4K Resolution तक की वीडियो को डाउनलोड करने में सक्षम हैं। हालांकि यह वीडियो की Availability पर भी निर्भर करता हैं।
आप बिना किसी Extra Plugin के MP3 भी Directly Download कर सकते हो। इसके साथ-साथ Video और MP3 दोनों Play करने के लिए यह in-built Video और Audio Player को भी Support करता हैं।
YouTube, Vimeo, Dailymotion, SoundCloud, Tumblr, Instagram, GameVideo, LiveLeak आदि से वीडियो और MP3 download करने के लिए KeepVid एक बहुत ही Popular Video Downloading App हैं।
अगर आप इस KeepVid YouTube Video Downloading App को अपने मोबाइल में install नहीं करना चाहते हैं तो आप इसकी वेबसाइट के द्वारा भी Online Video Download कर सकते हो।
6). VidMate:

जब भी Android के लिए Best Free Video downloading Apps की बात आती है तो ऐसे में VidMate Video downloading App को बिल्कुल भी ignore नहीं किया जा सकता है। Android users के लिए यह एक बहुत ही Popular और Ultimate App हैं।
वीडियो डाउनलोडिंग के दौरान कुछ Features जैसे कि Resume, Pause, Restart, Break और Stop इसको और भी खास बनाते हैं।
Background में भी VidMate App काफी शानदार तरीके से काम करती हैं जिससे आपको Downloading के समय Multitasking करने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।
इसमें Categories को जैसे कि Trending Videos, Movie, Music, TV Shows आदि को काफी अच्छे तरीके से Arranged किया गया है। इसके साथ-साथ इसमें आपको Built-in Video Player, Music Player जैसे Features भी मिलते है।
अगर आप डाउनलोड की हुई किसी भी वीडियो को प्राइवेसी को देखते हुए Hide करना चाहते हैं तो आप इसके Encrypted Space Feature के द्वारा किसी भी वीडियो को Hide/Private कर सकते हैं।
आप लभभग सभी Popular Video Sites जैसे कि YouTube, Vimeo, Dailymotion, Facebook, Instagram, FunnyorDie, Vine, Soundcloud, Tumblr, Metacafe आदि से VidMate Video Downloading App के द्वारा बिल्कुल फ्री में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
7). NewPipe:
NewPipe एक बहुत ही Lightweight, Ads Free और Open Source Android Application है। इसको कुछ इस प्रकार से Design किया गया है कि इसका UI (User interface) बिल्कुल Official YouTube App की तरह ही दिखता है। हालांकि NewPipe का YouTube API और Google Play Services से कोई सम्बंध नहीं है।

इसके द्वारा YouTube से Video Download करना बेहद आसान है। बस YouTube की तरह ही कोई भी वीडियो Search करे और फिर Download कर लें। इस App की सबसे Unique बात इसका Background Player हैं जिसके द्वारा आप अपने एंड्रॉयड मोबाइल में दूसरी Application Use करते हुए भी YouTube Music का आनन्द ले सकते हो।
यह एक बिल्कुल Safe YouTube Video Downloading App हैं जो Users की किसी भी तरह की Personal information अपने पास Store करके नहीं रखती हैं। यह App आपको लगभग YouTube App से भी अच्छा अनुभव Feel कराती हैं जैसे कि Channel Subscriptions, Video pop-up mode, 1080p/2k/4k Video Support, Multiple Themes, Show Next/Related Videos आदि।
8). YT3 Youtube Downloader:

YouTube Video Download करने के लिए यह एक बहुत ही Simple Android YouTube Video Downloader App हैं। इस App के द्वारा आप केवल दो ही Formats MP3 और MP4 Download कर सकते हो। YT3 Youtube Downloader इस्तेमाल करने के हिसाब से एकदम User Friendly Android App हैं।
किसी भी विडियो को Download करने से पहले आप उसका Preview भी देख सकते हैं। YT3 केवल YouTube Video Downloading को ही Support करता हैं। आप Keywords से Video को Search भी कर सकते हैं।
एक और बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी:
अगर आप अपने मोबाइल में YouTube video Download करने के लिए इस तरह की किसी भी Android Video Downloading Apps को install नहीं करना चाहते हैं तो भी आप इस वेबसाइट https://en.savefrom.net के माध्यम से Without App Online Video Download कर सकते हैं।
YouTube से किसी भी विडियो को Download करना YouTube की Terms of Service के विरुद्ध हैं।
“You shall not download any Content unless you see a “download” or similar link displayed by YouTube on the Service for that Content. You shall not copy, reproduce, make available online or electronically transmit, publish, adapt, distribute, transmit, broadcast, display, sell, license, or otherwise exploit any Content for any other purposes without the prior written consent of YouTube or the respective licensors of the Content. YouTube and its licensors reserve all rights not expressly granted in and to the Service and the Content.”
Conclusion:
आशा करता हूं कि यह आर्टिकल “YouTube Video Download करने के लिए Best 8 Android Apps” आपको पसंद आया होगा! इनमें से किसी भी Android Video Downloading App के द्वारा आप Videos को Directly अपने मोबाइल की Internal Storage या फिर SD Card में Download कर सकते हैं।
वैसे तो Google बिल्कुल भी Allow नहीं करता है कि आप YouTube से कोई भी वीडियो को डाउनलोड करें। इसीलिए हम भी आपको Recommend करते हैं कि अगर आप यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो सिर्फ अपने Personal Use के लिए ही इस्तेमाल करें।
- यह भी पढ़े:
अगर आप YouTube Video Download करने के लिए “Best YouTube Video Downloading Apps for Android 2020” ढूंढ रहे थे तो उम्मीद करता हूं कि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही Helpful रही होगी। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय हमें Comment Box के द्वारा जरूर बताएं।
आप सभी को जय श्री श्याम।